भारतीय कुश्ती महासंघ के अधिकारियों पर ‘महिला खिलाड़िनों के यौन शोषण का आरोप’

Friday, Jan 20, 2023 - 04:38 AM (IST)

‘भारतीय कुश्ती महासंघ’ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह व कुछ कोचों पर महिला पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों को लेकर 30 से अधिक महिला व पुरुष पहलवान 18 जनवरी से जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे हैं। बृजभूषण शरण सिंह भाजपा के दबंग नेताओं में गिने जाते हैं और उन पर हत्या, आगजनी तथा तोड़-फोड़ करने के भी आरोप लग चुके हैं। 

आंसू भरी आंखों के साथ संवाददाता सम्मेलन में विश्व चैम्पियन और कामनवैल्थ गेम्स पदक विजेता एवं ओलिम्पियन विनेश फोगाट ने ‘भारतीय कुश्ती महासंघ’ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह जो केसरगंज से भाजपा सांसद भी हैं, पर गंभीर आरोप लगाए और कहा : 

‘‘लखनऊ में अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिताओं की तैयारी के लिए चलने वाले राष्ट्रीय शिविर में शामिल महिला पहलवानों का वर्षों से यौन शोषण किया जा रहा है। ये लड़कियां भयभीत हैं। ये उनका मुकाबला नहीं कर सकतीं क्योंकि ये शक्तिशाली नहीं हैं।’’ ‘‘मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि मैं नहीं चाहती कि भावी पीढिय़ों को इस तरह की पीड़ा सहनी पड़े।’’ 

‘‘इस शोषण में महासंघ के मुख्य कोच व कुछ अन्य कोच भी शामिल हैं जो स्वयं भी महिला पहलवानों का शोषण एवं उनसे अभद्रता करते हैं। इनकी मार्फत ही महिला पहलवानों को बृजभूषण के पास भेजा जाता है।’’ 

‘‘मैं  ऐसी महिला पहलवानों को जानती हूं जिन्होंने मुझे भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष (बृजभूषण शरण सिंह) द्वारा यौन शोषण के बारे में बताया है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से मिलने पर मैं उनके नाम बताऊंगी। धरने पर बैठी एक-दो और लड़कियों के साथ भी ऐसा हुआ है।’’

‘‘जब हम ओलिम्पिक खेलने जाते हैं तो न हमारे पास ‘फिजियो’ होता है और न कोच। जब हमने इस बारे आवाज उठाई तो उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया। वे हमारी निजी जिंदगी में दखल देते हैं और सब कुछ जानना चाहते हैं।’’ 

विनेश फोगाट ने आरोप लगाया कि उन्हें लम्बे समय से कुश्ती संघ के अध्यक्ष प्रताडि़त कर रहे हैं और वह डर के मारे अब तक चुप थीं। टोक्यो ओलिम्पिक से लौट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यथा सुनाने के बाद से उन्हें और अधिक प्रताडि़त किया जा रहा है। विनेश फोगाट के अनुसार बृजभूषण शरण सिंह के साथियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी तथा इतना परेशान किया कि वह आत्महत्या करने बारे सोचने लगी थीं। 

महिला पहलवानों का शिविर हमेशा लखनऊ में ही लगाने का कारण बताते हुए विनेश ने कहा कि बृजभूषण शरण सिंह का घर लखनऊ में है और इस तरह की हरकतों में शामिल होना उनके लिए सुविधाजनक है। हमने इस विषय में प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को लिखा है। 

‘रियो ओलिम्पिक’, राष्ट्रमंडल व एशियाई कुश्ती मुकाबलों में पदक विजेता साक्षी मलिक ने कहा, ‘‘समय आने पर हम अपना मुंह खोलेंगी और जांच करने वाले को उन लड़कियों का नाम बताएंगी जिनका शोषण किया गया है।’’ ‘‘हम इनकी रक्षा के लिए आगे आई हैं। पूरे महासंघ को ही हटा देना चाहिए ताकि पहलवानों का भविष्य सुरक्षित रहे।’’ 

टोक्यो ओलिम्पिक और राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता बजरंग पूनिया ने कहा, ‘‘भारतीय कुश्ती महासंघ को मनमाने ढंग से चलाया जा रहा है और इसके अध्यक्ष को हटाए जाने तक धरने पर बैठे खिलाड़ी किसी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग नहीं लेंगे।’’ ‘‘हमारी बहन-बेटियां यहां सुरक्षित नहीं हैं। हम चाहते हैं कि फैडरेशन में बदलाव हो। जो लोग भारतीय कुश्ती महासंघ का हिस्सा हैं उन्हें इस खेल के बारे में कुछ भी पता नहीं है। यह भारतीय कुश्ती को बचाने की लड़ाई है।’’‘‘यदि कार्रवाई नहीं की गई तो पुलिस का सहारा लेंगे। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के कार्यालयों ने हमारी समस्याएं सुलझाने का आश्वासन दिया है और ऐसा होने पर ही हम अपना प्रोटैस्ट समाप्त करेंगे।’’ 

वैसे तो कोचों पर इससे पहले भी खिलाडिऩों के यौन शोषण के आरोप लगते रहे हैं परंतु यह पहला अवसर है जब खिलाडिय़ों को धरने पर बैठने के लिए विवश होना पड़ा है। इस बीच खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंटे के भीतर उक्त आरोपों पर अपना जवाब देने को कहा है और इसके साथ ही 18 जनवरी से लखनऊ में लगने वाला महिलाओं का राष्ट्रीय कुश्ती शिविर भी रद्द कर दिया है। हालांकि बृजभूषण शरण सिंह ने उन पर लगाए जा रहे आरोपों से इंकार करते हुए कहा है कि ‘‘जब नियम बनाए जाते हैं तब दिक्कत होती है तथा यौन उत्पीडऩ की कोई घटना नहीं हुई है।’’ 

इस बीच भाजपा नेता बबिता फोगाट ने सरकार की संदेशवाहक के रूप में धरने पर बैठे पहलवानों को उनकी मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया है। निश्चित ही यह एक गंभीर मामला है अत: जितनी जल्दी इसकी जांच करके दूध का दूध और पानी का पानी किया जाएगा और पहलवानों की शिकायतें दूर की जाएंगी उतना ही अच्छा होगा।—विजय कुमार

Advertising