‘अन्य वाहन चालकों तथा राहगीरों के लिए’ खतरा बन रहे सरिया ढोने वाले वाहन!
punjabkesari.in Friday, Nov 21, 2025 - 05:06 AM (IST)
बिल्डिंग मैटीरियल के व्यापारियों के गोदामों से प्रतिदिन बड़ी संख्या में सड़कों पर बिल्डिंग मैटीरियल से लदे ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रालियां और मिनी ट्रक आदि गुजरते हैं जो आम लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। सर्वाधिक खतरा टैंपो या ट्रैक्टर-ट्रालियों द्वारा ढोए जाने वाले सरिया से होता है। वाहनों के ‘डाले’ से कई-कई फुट बाहर निकले हुए सरिए अनेक दुर्घटनाओं का कारण बन चुके हैं।
अभी 10 नवम्बर को ही ‘फिल्लौर’ (पंजाब) के निकटवर्ती गांव ‘माओ साहब’ में एक मिनी ट्रक में ले जाई जा रही लोहे की छड़ें इसके पीछे आ रहे 2 स्कूटर सवारों को जा लगीं जिससे ‘नंगल’ गांव के दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। संबंधित अधिकारियों को इसका संज्ञान लेकर सब प्रकार के वाहनों के ‘डालों’ से बाहर की ओर निकले हुए सरिए की ढुलाई करने पर रोक लगाने की तुरंत आवश्यकता है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और ‘डालों’ की लंबाई उसमें ढोए जाने वाले सरिए और लोहे की छड़ों आदि की लंबाई से अधिक होनी चाहिए ताकि ये उनके पीछे आ रहे वाहन चालकों के लिए खतरा न बनें।—विजय कुमार
