टिल्लू की हत्या के बाद तिहाड़ जेल में तबादले ‘देर से उठाया गया सही कदम’

Saturday, May 13, 2023 - 04:03 AM (IST)

2 मई, 2023 को सुबह लगभग साढ़े 6 बजे भारत की सर्वाधिक सुरक्षित समझी जाने वाली दिल्ली की तिहाड़ जेल में प्रतिद्वंद्वी गिरोह के 4 कैदियों द्वारा गैंगस्टर ‘टिल्लू ताजपुरिया’ की हत्या कर दिए जाने के बाद से वहां का प्रबंधन चर्चा में है। 

उल्लेखनीय है कि 9 जिलों पर आधारित यह एशिया का सबसे बड़ा जेल परिसर है जो सुधार घर न रह कर अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है  और यहां कई वर्षों से गैंगवारें होती आ रही हैं। इसी विषय पर  4 मई, 2023 को अपने सम्पादकीय ‘अपराधी गिरोहों की शरणस्थली बनी तिहाड़ जेल’  में हमने लिखा था कि ‘‘तिहाड़ व अन्य जेलों में कैदियों की भीड़ कम करने और वहां होने वाली अप्रिय घटनाओं के लिए स्टाफ की जिम्मेदारी तय करने और कत्र्तव्य निर्वहन में ढील बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने की आवश्यकता है।’’

अब 11 मई को महानिदेशक (जेल) संजय बेनीवाल ने तिहाड़ जेल के सहायक अधीक्षक, उपाधीक्षक, प्रधान वार्डन व वार्डन सहित 99 अधिकारियों के तबादलों के आदेश दे दिए हैं। अगले कुछ दिनों में और अधिक अधिकारियों के तबादले होने का भी अनुमान है। तिहाड़ जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ताजपुरिया हत्याकांड को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है और चीजों को सुव्यवस्थित करने तथा जमीनी स्तर पर बदलाव की आवश्यकता भी महसूस की गई है। 

यह देर से लिया गया सही फैसला है परंतु तिहाड़ सहित अन्य जेलों का प्रबंधन सुधारने के लिए अभी और भी कदम उठाने की आवश्यकता है जिनमें जेलों में सुरक्षा प्रणाली अभेद्य बनाना, कैदियों की भीड़ कम करना आदि शामिल हैं। जब तक ऐसा नहीं किया जाएगा तब तक तिहाड़ व अन्य जेलों में इस तरह के अपराध होते ही रहेंगे।—विजय कुमार 

Advertising