‘देश भर से’‘अजब-गजब खबरें’
punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 05:32 AM (IST)

आज हम अपने पाठकों के सामने तनाव देने वाली खबरों से हट कर मात्र डेढ़ महीने में हुई अजब-गजब घटनाएं प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपको बताएंगी कि तनाव देने वाले समाचारों के अलावा भी देश में कैसे-कैसे दिलचस्प घटनाक्रम हो रहे हैं :
* 19 मार्च को कर्नाटक विधानसभा में जद (स) के विधायक एम.टी. कृष्णप्पा ने हर सप्ताह शराब पीने वालों को 2 बोतल शराब मुफ्त देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार लोगों को 200 यूनिट बिजली मुफ्त दे रही है, इसलिए शराब पीने वालों को प्रति सप्ताह 2 बोतल शराब भी दी जाए। उनकी इस मांग पर सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता के.जे. जार्ज ने कहा कि आप चुनाव जीत कर सरकार बनाएं और इसे लागू करें।
* 31 मार्च को मेरठ (उत्तर प्रदेश) में एक व्यक्ति की भाभी ने उसे एक 20 वर्षीय युवती से शादी कराने का झांसा देकर उसकी शादी उस युवती की मां से करवा दी जो उम्र में उससे 25 वर्ष बड़ी थी।
शादी की रस्में अदा होने के बाद पता चलने पर जब युवक ने अपने साथ हुए धोखे को लेकर विरोध किया तो उसे धमकी दी गई कि यदि उसने किसी से शिकायत की तो उसे बलात्कार के मामले में फंसा दिया जाएगा।
* 2 अप्रैल को बीकानेर (राजस्थान) के एक गांव के मंदिर में आयोजित धार्मिक समारोह के दौरान एक चोर वहां खड़ी मोटरसाइकिल चुरा कर ले गया। लेकिन इसके 2 दिन बाद ही वह दोबारा मंदिर में आया। उसने मंदिर के सामने सिर झुकाया, कान पकड़े, उठक-बैठक की और क्षमा याचना करने के बाद मोटरसाइकिल को वहीं खड़ी करके चला गया।
* 9 अप्रैल को फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) में ‘कायमगंज’ की अदालत ने ‘वैष्णवी’ नामक एक महिला के पति ‘भंवर सिंह’ की उपस्थिति में ‘वैष्णवी’ की शादी उसकी मां की रजामंदी से उसके प्रेमी ‘मनोज’ से करवा दी।
पति से अनबन के कारण ‘वैष्णवी’ ज्यादातर मायके में ही रहती थी। इसी दौरान अपने ही गांव के युवक ‘मनोज’ से उसके संबंध कायम हो गए। ‘भंवर सिंह’ को जब इसका पता चला तो उसने बेवफा पत्नी ‘वैष्णवी’ से पल्ला छुड़वा लेने में ही बेहतरी समझी।
* 11 अप्रैल को जबलपुर (मध्य प्रदेश) में एक दुखद परंतु अजीब घटना में बलि देने के लिए एक परिवार के 4 सदस्य एक वाहन में बकरे को लेकर जा रहे थे कि तभी अचानक वाहन पलट कर सूखी नदी में गिर जाने से उन चारों की मृत्यु हो गई परंतु चमत्कारिक रूप से बकरा बच गया।
* 23 अप्रैल को ‘वीर चंद्र मनु’ शहर (दक्षिण त्रिपुरा) में ऐसे ही एक मामले में जब ‘नयन साहा’ नामक एक युवक को अपनी पत्नी ‘झूमा साहा’ के ‘दीपांकर बानिक’ नामक पड़ोसी युवक के साथ प्रेम संबंधों का पता चला और एक रात उसे अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया तो उसने ‘झूमा’ और उसके प्रेमी के परिवार वालों तथा गांव की पंचायत की सलाह से अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी।
* 1 मई को कोलार (कर्नाटक) जिले में ‘काॢतक’ नामक एक युवक ने अपने दोस्तों से कहा कि वह बिना पानी मिलाए पांच बोतल शराब पी सकता है। इस पर उसका एक मित्र बोला कि ऐसा करने पर वह उसे 10,000 रुपए देगा। शर्त लग गई और ‘काॢतक’ ने शराब पी तो ली लेकिन इसके बाद वह उठ न सका और शर्त के पैसे मिलने से पहले ही उसकी मौत हो गई।
* 1 मई को ही राजगढ़ (मध्य प्रदेश) में एक अस्पताल का वार्ड ही वहां इलाज के लिए लाई गई और चलने-फिरने से लाचार एक बीमार युवती के विवाह का मंडप बन गया। अस्पताल के वार्ड में ही दूल्हे ने अपनी दुल्हन को गोद में उठाकर उसके साथ सात फेरे लिए और अस्पताल के स्टाफ ने वर और वधू पक्ष की खातिरदारी की।
* 4 मई को बागलकोट (कर्नाटक) में एक दम्पति ने अपने बेटे के 10वीं कक्षा के बोर्ड की परीक्षा में 600 में से मात्र 200 नम्बर प्राप्त करके बुरी तरह फेल हो जाने पर जश्न मनाया और पार्टी दी। लोगों के पूछने पर दम्पति ने कहा कि उन्होंने यह पार्टी इसलिए दी ताकि वे हर विषय में फेल होने वाले अपने बेटे का हौसला बढ़ा सकें।
* 4 मई को ही ‘दाहोद’ (गुजरात) के गांव ‘चौसला’ में ‘बिरसा मुंडा ट्रस्ट’ तथा ‘भील समाज पंच महाल’ की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित एक सामूहिक विवाह समारोह में 3 जोड़ों की शादी करवाई गई। इस समारोह की खास बात यह रही कि इसी में ‘दाहोद’ से भाजपा विधायक ‘कन्हैया लाल किशोरी’ ने भी अपना विवाह सादगीपूर्वक सम्पन्न करवाया। हम आशा करते हैं कि उक्त समाचार पढ़ कर पाठकों को थोड़ा सा महसूस हुआ होगा कि आज भारत में राजनीति के अलावा और भी अजीबो-गरीब बातें हो रही हैं।—विजय कुमार