‘विमानों द्वारा’ नशों और सोने की तस्करी जोरों पर!
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 04:01 AM (IST)
एक ओर सरकार नशों और सोने की तस्करी रोकने के लिए अभियान चला रही है तो दूसरी ओर समाज विरोधी तत्व इनकी तस्करी के लिए विमानों का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके इसी महीने के 3 सप्ताह के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :
* 1-2 नवंबर, 2025 को मुम्बई के ‘छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे’ पर राजस्व गुप्तचर निदेशालय ने कोलम्बो (श्रीलंका) से आई एक महिला यात्री से कॉफी के पैकेट में छुपाई गई लगभग 47 करोड़ रुपए मूल्य की 4.7 किलो ‘कोकीन’ जब्त की।
* 3 नवंबर को ‘मुम्बई’ के ‘छत्रपति शिवाजी महाराज हवाई अड्डïे’ पर ‘बैंकाक’ से आए दो यात्रियों से लगभग 90 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की 42 किलो ‘हाईड्रोपोनिक वीड’ (गांजा) जब्त की गई।
* 6 नवंबर को ‘जयपुर’ (राजस्थान) हवाई अड्डे पर ‘रियाद’ से आए एक यात्री के अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाया गया 66 लाख रुपए मूल्य का 534 ग्राम सोना जब्त किया गया।
* 10 नवंबर को ‘अमृतसर’ (पंजाब) के ‘श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे’ पर ‘सिंगापुर’ से आए 2 भारतीय यात्रियों के सामान से 47.70 करोड़ रुपए मूल्य का 47.70 किलो ‘गांजा’ बरामद किया गया।
* 12 नवंबर को ‘मुम्बई’ के ‘छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे’ पर ‘मस्कट’ से आए एक यात्री से 109.8 ग्राम सोने के बिस्कुट और दुबई से आए 2 यात्रियों की जुराबों में छिपाई हुई 1.550 किलो सोने की धूल बरामद की गई।
* 13 नवंबर को ‘चेन्नई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर ‘मलेशिया’ से आए 3 यात्रियों से 30 करोड़ रुपए मूल्य का 30 किलो गांजा जब्त किया गया।
* 13 नवंबर को ही ‘अगरतला’ (त्रिपुरा) हवाई अड्डे पर सी.आई.एस.एफ. कर्मियों ने एक यात्री के ‘गुप्तांग’ में छिपाकर रखे लगभग 88 लाख रुपए मूल्य के 740 ग्राम सोने के बिस्कुट जब्त किए।
* 16-17 नवंबर को ‘हैदराबाद’ (तेलंगाना) के ‘राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर ‘शारजाह’ से आए यात्रियों के सामान की तलाशी में एक लोहे के बक्से से 1.55 करोड़ रुपए मूल्य की लगभग 1.2 किलो सोने की 11 सिल्लियां बरामद करके 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
* 18 नवंबर को दिल्ली के ‘इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने सिंगापुर से आए एक यात्री से 1.2 किलो सोना जब्त किया, जिसे उसने मशीन के कल-पुर्जों के अंदर छिपाया हुआ था।
* 18 नवंबर को ही ‘सूरत अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर ‘बैंकाक’ से आए एक नशा तस्कर को 1.41 करोड़ रुपए मूल्य के उच्च गुणवत्ता वाले 4 किलो ‘हाइड्रोपोनिक वीड’ (गांजा) के साथ गिरफ्तार किया गया।
* 19 नवंबर को ‘दिल्ली’ के ‘इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर बहरीन से आए एक यात्री के अंडरवियर में छिपाकर रखा गया 685.5 ग्राम सोने का पेस्ट जब्त किया गया।
* 19 नवंबर को ही ‘बेंगलुरु’ (कर्नाटक) के ‘कैम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे’ पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने लगभग 14.2 करोड़ रुपए मूल्य का 38.6 किलो नशीला पदार्थ जब्त किया।
* और अब 19 नवंबर को ही ‘अमृतसर’ (पंजाब) के ‘श्री गुरु राम दास जी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डïे’ पर अधिकारियों ने 2 अलग-अलग मामलों में 37 लाख रुपए मूल्य के विदेशी सिगरेट जब्त किए हैं।
यह तो केवल वे उदाहरण हैं जो प्रकाश में आए हैं। इनके अलावा भी देश के 487 हवाई अड्डïों व हवाई पट्टिïयों पर कितना सोना और नशीले पदार्थ आदि पकड़ में आए बगैर निकल गए होंगे।
हालांकि बरामद किया गया उक्त सामान अधिकारियों की कत्र्तव्य परायणता का प्रमाण है, परंतु सोना, नशा और अन्य प्रतिबंधित सामानों की तस्करी रोकने के लिए सुरक्षा एजैंसियों को और ज्यादा चुस्त होने की जरूरत है।
इसके साथ ही सोना और नशीले पदार्थों को पकडऩे वाले अधिकारियों को ईनाम और बढिय़ा कारगुजारी का प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित करना चाहिए। इससे उनके साथ-साथ दूसरों को भी अपनी ड्यूटी अधिक मुस्तैदी से करने की प्रेरणा मिलेगी।—विजय कुमार
