‘हवाई अड्डों पर पकड़ा जा रहा तस्करी का सोना’ ‘रोकथाम में और तेजी लाने की जरूरत’

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 05:40 AM (IST)

हालांकि सरकार कई वर्षों से देश में अवैध तरीके से सोने व अन्य मूल्यवान वस्तुओं की तस्करी रोकने के प्रयास कर रही है तथा इसने इसके लिए अनेक कानून भी बनाए हैं परंतु तस्कर भी नित नए तरीके खोज कर सरकार के प्रयासों को नाकाम कर रहे हैं। यहां मात्र 2 महीनों में देश के हवाई अड्डों पर बरामद किए गए सोने का विवरण निम्न में दर्ज कर रहे हैं :

* 6 जनवरी को ‘जेद्दा’ से आए एक व्यक्ति के बैगेज की दिल्ली हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान महिलाओं के परिधान में लगे चांदी की परत चढ़े बटनों में छिपाया 29 लाख रुपए मूल्य का 379 ग्राम सोना बरामद हुआ।  
* 13 जनवरी को ‘दिल्ली’ हवाई अड्डे पर ‘बहरीन’ से आए एक पति-पत्नी से 1 करोड़ 41 लाख रुपए मूल्य का 1.9 किलो सोना बरामद किया गया। यह सोना वे अपने ट्राली बैग में तारों के रूप में छिपाकर लाए थे। 
* 23 जनवरी को कस्टम अधिकारियों ने ‘दिल्ली’ हवाई अड्डे पर ‘जेद्दा’ से आए एक यात्री के सामान की तलाशी लेने पर उसकी अचार की बोतल में छिपाए हुए 10 लाख रुपए मूल्य के 100 ग्राम सोने के 4 टुकड़े बरामद किए। 
इसी दिन ‘रियाद’ से आए एक यात्री के लगेज में ‘नीविया क्रीम’ तथा ‘टाइगर मार्का बाम’ के डिब्बे में 23.76 लाख रुपए से अधिक मूल्य के 318 ग्राम सोने की 18 स्ट्रिप बरामद की गईं। 

* 4 फरवरी को अधिकारियों ने ‘जयपुर’ हवाई अड्डे पर ‘शारजाह’ से आए एक यात्री से ‘मिक्सर ग्राइंडर मशीन’ के अंदर छिपाया हुआ 60 लाख रुपए मूल्य का 700 ग्राम सोना जब्त किया। 
* 6 फरवरी को कस्टम अधिकारियों ने ‘दिल्ली’ हवाई अड्डे पर ‘मिलान’ (इटली) से आए 2 लोगों से 10 किलो से अधिक वजनी तथा 7.8 करोड़ रुपए के सोने के सिक्के जब्त किए जो उन्होंने बैल्ट में छिपा रखे थे।

* 7 फरवरी को कस्टम अधिकारियों ने ‘मुम्बई’ हवाई अड्डे पर ‘नैरोबी’ से आई 4 महिलाओं को गिरफ्तार करके उनसे 4 करोड़ रुपए का 5.185  किलो सोना जब्त किया जो उन्होंने अपने बुर्के व अन्य कपड़ों में छिपा रखा था।
* 14 फरवरी को ‘मुम्बई’ के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 6.28 करोड़ रुपए मूल्य के 7.143 किलो सोने की तस्करी के आरोप में 3 ‘ईरानी’ नागरिकों को गिरफ्तार किया गया। 
* 23 फरवरी को ‘दिल्ली’ हवाई अड्डे पर ‘बैंकाक’ से पहुंचे एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 6.08 करोड़ रुपए मूल्य का हीरे जडि़त सोने का हार बरामद किया गया। 
* 26 फरवरी को ‘जेद्दा’ से ‘दिल्ली’ आए विमान से उतरे एक यात्री के बैग से खजूरों के अंदर छिपा कर रखा गया 172 ग्राम सोना बरामद किया गया। 
* 2 मार्च को ‘शारजाह’ से ‘तिरुचिरापल्ली’ पहुंची एक महिला यात्री के बैगेज से एक ‘आइस क्रशर मशीन’ में छिपाकर लाया जा रहा लगभग 1.23 करोड़ रुपए मूल्य का 1.395 किलो सोना जब्त किया गया। 
* और अब 3 मार्च रात को ‘दुबई’ से बेंगलूरू के ‘कैम्पेगौड़ा हवाई अड्डे’ पर पहुंची कन्नड़ अभिनेत्री ‘रान्या राव’ को अधिकारियों ने उसके कब्जे से 12.56 करोड़ रुपए मूल्य का 14.8 किलो सोना जब्त करके गिरफ्तार किया। 

उसने ज्यादातर सोना अपने शरीर में पहना हुआ था और अपने कपड़ों में सोने की छड़ें छिपा रखी थीं। ‘रान्या’ आई.पी.एस. अधिकारी ‘रामचंद्र राव’ की सौतेली बेटी है। उससे 4.73 करोड़ रुपए मूल्य की अन्य वस्तुओं सहित कुल 17.29 करोड़ रुपए की चीजें बरामद की गईं।
उक्त उदाहरणों से स्पष्टï है कि पिछले कुछ समय से समाज विरोधी तत्वों ने अपनी अवैध गतिविधियां किस कदर बढ़ा दी हैं और भारत की अर्थव्यवस्था को भारी चोट पहुंचा रहे हैं। 
हालांकि अधिकारी अपराधियों को पकडऩे में सफल हो रहे हैं परन्तु इसमें और तेजी लाने तथा ऐसी गतिविधियों में शामिल पाए जाने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की तुरन्त आवश्यकता है ताकि इस बुराई पर रोक लग सके। 
इसके साथ ही अपराधियों को पकडऩे वाले स्टाफ को सम्मानित भी करना चाहिए ताकि दूसरों को भी प्रेरणा मिले  और वे अधिक चुस्ती तथा मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News