फिलीपींस के एक शहर में लागू हुई ‘स्माइल पालिसी’ मुस्कुराते रहने से ठीक रहती है सेहत

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 04:24 AM (IST)

आज की तनावपूर्ण जिंदगी में लोग मुस्कुराना ही भूलते जा रहे हैं, जिसे देखते हुए फिलीपीन्स के ‘क्यूजोन’ प्रांत के ‘मुलाने’ शहर के मेयर एरिस्टोटल एगुइरे ने शहर में ‘स्माइल पालिसी’ लागू कर दी है। इसके अनुसार सरकारी कर्मचारियों को शांतिपूर्ण और मैत्रीपूर्ण व्यवहार का प्रदर्शन करते हुए खुशी-खुशी लोगों के काम करने का आदेश दिया गया है। 

ऐसा न करने पर उन्हें अपने 6 महीने के वेतन के बराबर जुर्माना भरना पड़ सकता है या उन्हें निलंबित भी किया जा सकता है। मेयर ने यह आदेश सरकारी कर्मचारियों द्वारा लोगों के काम के प्रति उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने की शिकायतों के दृष्टिगत जारी किया है। हालांकि किसी को जबरदस्ती मुस्कुराने के लिए कहना कुछ अजीब लगता है, परंतु यह तो एक सर्वविदित तथ्य है कि जहां तनाव में रहने से किसी भी व्यक्ति के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, वहीं खुशमिजाज व्यक्ति की सेहत भी ठीक रहती है और दूसरे लोग भी उससे खुश रहते हैं।

इस संबंध में जैन स्थानक, गुड़ मंडी, जालंधर में प्रवचन करते हुए जैनाचार्य श्री ज्ञानचंद्र जी महाराज ने कहा, ‘‘क्रोध एक ऐसी आग है जिससे व्यक्ति के मस्तिष्कीय स्नायविक तंत्र जल कर भस्म हो जाते हैं और उसकी सोचने-समझने की क्षमता कमजोर हो जाती है।’’ ‘‘क्रोधी से कोई प्रेम नहीं करता। यहां तक कि उसकी पत्नी भी उससे घृणा करने लगती है। क्रोधी व्यक्ति का चेहरा भी भयानक नजर आता है।’’ 

‘‘अत: जब भी आपको तेज गुस्सा आए उस समय का अपना चित्र खींच कर अपने पर्स में रख लें। सुबह और शाम उसे देखते रहें तो उससे गुस्सा शांत रहने लगेगा। हमें तनावमुक्त होने के लिए जरा नहीं, सदा मुस्कुराते रहना चाहिए।’’

हालांकि फिलीपींस के उक्त शहर के मेयर द्वारा जबरन मुस्कुराते रहने का आदेश जारी करना कुछ अटपटा लगता है परंतु यदि जैन मुनि के प्रवचन के प्रकाश में उसे देखें तो इस तथ्य से अवश्य सहमत होंगे कि मुफ्त की इस दवाई से हमें खुद को और दूसरों को प्रसन्न रखने में काफी सहायता मिल सकती है।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News