राहुल गांधी को मानहानि मामले में सजा और जमानत कोई बता रहा सही-तो कोई गलत

punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 04:28 AM (IST)

कांग्रेस सहित कुछ विरोधी दलों द्वारा अडानी समूह के मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाने और सत्तापक्ष की राहुल गांधी द्वारा लंदन में भारत के लोकतंत्र बारे दिए बयान पर माफी मांगने की मांग को लेकर संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में अधिवेशन के पहले दिन से ही कामकाज ठप्प है। ऐसे माहौल के बीच 23 मार्च को गुजरात में सूरत की सैशन्स कोर्ट ने राहुल गांधी को कर्नाटक के कोलार में 13 अप्रैल, 2019 को एक चुनावी रैली में दिए भाषण को लेकर भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी द्वारा दायर आपराधिक मानहानि के केस में दोषी करार देते हुए 2 वर्ष की सजा सुनाई। 

राहुल गांधी ने कहा था,‘‘नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेंद्र मोदी का सरनेम कॉमन क्यों है? सभी चोरों का सरनेम ‘मोदी’ क्यों होता है?’’अदालत द्वारा सजा सुनाने के साथ ही 30 दिन के लिए सजा को सस्पैंड करते हुए राहुल गांधी को जमानत भी दे दी गई। उनकी सजा के विरुद्ध यूथ कांग्रेस ने जहां प्रदर्शन शुरू कर दिए,  वहीं पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी भी शुरू हो गई है। राहुल गांधी ने पहली प्रतिक्रिया में कहा, ‘‘मेरा धर्म सत्य-अहिंसा पर आधारित है। सत्य में भगवान है और अहिंसा उसे पाने का साधन।’’

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने आरोप लगाया कि ‘‘हमें सब पहले से ही पता था। बार-बार जज बदले जा रहे थे। कायर तानाशाह भाजपा सरकार राहुल गांधी और विपक्ष से तिलमिलाई हुई है क्योंकि हम उनके काले कारनामों को उजागर कर रहे हैं और संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहे हैं।’’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘‘डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे और सच बोलते रहेंगे।’’ 

अशोक गहलोत ने भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा राहुल गांधी को मीर जाफर कहने के जवाब में कहा कि, ‘‘वह राहुल गांधी को मीर जाफर से जोड़ते हैं। उन्हें इस पर शर्म आनी चाहिए। आर.एस.एस. ने मीर जाफर की भूमिका निभाई और देश को धोखा दिया।’’ दिग्विजय सिंह के अनुसार, ‘‘अब तो हालत यह हो गई है कि मोदी जी का नाम लेने से ही मानहानि हो जाती है।’’ लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के अनुसार, ‘‘राहुल ने मोदी सरनेम वाला बयान किसी का अपमान करने के लिए नहीं दिया था। ऐसा बोलना अपराध नहीं है।’’ 

‘आप’ के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ‘‘गैर भाजपा नेताओं और पार्टियों पर मुकद्दमे करके उन्हें खत्म करने की साजिश हो रही है। हमारे कांग्रेस से मतभेद हैं परंतु राहुल गांधी को मानहानि के मुकद्दमे में इस तरह फंसाना ठीक नहीं। जनता व विरोधी दलों का काम है सवाल पूछना। हम अदालत का सम्मान करते हैं परंतु इस निर्णय से असहमत हैं।’’ उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी के अनुसार, ‘‘विपक्षी नेताओं को लगातार निशाना बनाना निंदनीय है और यह उन आवाजों को खामोश नहीं कर सकता जो सरकार के जी हुजूर होने से इंकार करती हैं।’’ 

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (झामुमो) के अनुसार, ‘‘गैर भाजपा सरकारों और नेताओं को षड्यंत्र का शिकार बनाया जा रहा है।’’ दूसरी ओर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू का कहना है कि ‘‘राहुल गांधी जो बोलते हैं उससे कांग्रेस को तो नुक्सान होता ही है देश को भी नुक्सान होता है। राहुल के रवैये से उनकी पार्टी डूब रही है।’’ रविशंकर प्रसाद (भाजपा) के अनुसार, ‘‘राहुल गांधी ने ‘मोदी’ सरनेम का अपमान किया है। राहुल देश की जनता और जनतंत्र का अपमान करते हैं। उन पर कार्रवाई क्यों न हो।’’ विदेश एवं संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी ने भी कहा है कि ‘‘जैसा बीज बोओगे वैसा ही फल मिलेगा।’’ 

जो भी हो, राहुल को सजा सुनाए जाने के बाद उनकी संसद की सदस्यता छिनने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है परंतु वह सैशन्स कोर्ट के फैसले के विरुद्ध गुजरात हाईकोर्ट में अपील करेंगे और वहां से न्याय न मिलने पर सुप्रीमकोर्ट में गुहार लगाएंगे। सही क्या और गलत क्या है, इसका फैसला तो उच्च अदालत ही करेगी और तब तक के लिए लोगों को इंतजार करना होगा।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News