देश में फैला रिश्वतखोरी का महारोग पटवारी भी काम के बदले ले रहे ‘रिश्वत’

punjabkesari.in Friday, Feb 09, 2024 - 05:03 AM (IST)

देश में रिश्वतखोरी का रोग गंभीर रूप धारण करता जा रहा है और इसमें नीचे से ऊपर तक के अनेक कर्मचारी एवं अधिकारी संलिप्त हैं। यहां तक कि चंद पटवारी और उनके कारिंदे भी इस काम में शामिल पाए जा रहे हैं जिसके चंद उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं : 

* 9 अक्तूबर, 2023 को अम्बाला (हरियाणा) में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने पटवारी जगदीश को शिकायतकत्र्ता से एक जमीन का मालिकाना हक बदलने की एवज में एक लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा।
* 22 नवम्बर, 2023 को फरीदाबाद (हरियाणा) विजीलैंस विभाग की टीम ने बल्लभगढ़ तहसील में कार्यरत पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन को 6000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।  
* 11 जनवरी, 2024 को सिवनी (मध्य प्रदेश) में लोकायुक्त टीम ने शिकायतकत्र्ता की जमीन के बंटवारे के नाम पर उससे 8000 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी शुभम राय को रंगे हाथ काबू किया। 

* 22 जनवरी, 2024 को सागर (मध्य प्रदेश) में लोकायुक्त टीम ने पटवारी ‘अलंकृत’ को शिकायतकत्र्ता की जमीन के रिकार्ड में संशोधन करने के बदले 10,000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। 
* 30 जनवरी, 2024 को ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में शिकायतकत्र्ता की 20 बीघा जमीन के स्वामित्व संबंधी रिकार्ड में संशोधन के बदले 35,000 रुपए रिश्वत लेते हुए पटवारी शैलेंद्र सिंह परिहार को गिरफ्तार किया गया, जबकि 10,000 रुपए वह पहले भी ले चुका था। 

* 1 फरवरी, 2024 को फिरोजपुर (पंजाब) में विजीलैंस विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकत्र्ता से 1500 रुपए रिश्वत लेने के आरोप में पटवारी सुभाष चंद्र के विरुद्ध केस दर्ज किया। 
* 2 फरवरी, 2024 को भोपाल (मध्य प्रदेश) में लोकायुक्त की टीम ने नर्मदापुरम में पटवारी देवेंद्र सहारिया को शिकायतकत्र्ता की दुकान का कब्जा दिलाने के बदले में 9000 रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। 
* 4 फरवरी, 2024 को गुना (मध्य प्रदेश) के ‘बदरवास’ गांव के पटवारी द्वारा रामकिशन लोधी से जमीन के इंतकाल के नाम पर 90,000 रुपए रिश्वत लेने के बावजूद, जमीन का इंतकाल उसके नाम न करने से दुखी होकर राम किशन लोधी ने ट्रैफिक सिग्नल के खम्भे पर चढ़ कर फांसी लगाने का प्रयास किया। 
* 7 फरवरी, 2024 को रामटेक (महाराष्ट्र) में खेत का इंतकाल दर्ज करने की एवज में शिकायतकत्र्ता से 4000 रुपए रिश्वत लेते हुए भ्रष्टïाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने ‘काचुरवाही’ के पटवारी मुकेश को गिरफ्तार किया। 

* 7  फरवरी, 2024 को ही फिरोजपुर (पंजाब) के विजीलैंस ब्यूरो के अधिकारियों ने शिकायतकत्र्ता की भूमि का मालिकाना हक बदलने के सिलसिले में राजस्व हलका ‘फिरोजशाह’ में तैनात पटवारी सन्नी शर्मा के विरुद्ध 3000 रुपए रिश्वत लेने और पेटीएम ऐप के माध्यम से 2000 रुपए और मांगने के आरोप में केस दर्ज किया। 
* 8 फरवरी, 2024 को मंडी (हिमाचल प्रदेश) में एक पटवारी के विरुद्ध आपदा राहत राशि जारी करने के बदले में एक प्रभावित परिवार की महिला से 50,000 रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में केस दर्ज किया गया, जबकि प्रभावित परिवार एक महीना पहले ही उसे 50,000 रुपए दे चुका था। 

* 8 फरवरी, 2024 को ही सारंगपुर (मध्य प्रदेश) में नामांतरण के एक केस में रिश्वत की राशि लेने के आरोप में पटवारी ‘दुले सिंह भिलाला’ को निलंबित किया गया। पटवारियों द्वारा रिश्वतखोरी के ये तो चंद उदाहरण हैं, जिनसे स्पष्टï है कि पटवारियों का एक वर्ग किस कदर रिश्वतखोरी के महारोग की चपेट में आ चुका है। इसे दूर करने के लिए आरोपियों के विरुद्ध तुरंत कठोर कार्रवाई की जरूरत है।—विजय कुमार  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News