तबाही के नए-नए तरीके अपना पाक अब भेजने लगा ‘परफ्यूम बम’

Thursday, Jul 06, 2023 - 05:09 AM (IST)

जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान समर्थित आतंकवादियों ने हिंसा और रक्तपात जारी रखा हुआ है तथा तबाही मचाने के लिए पाकिस्तान लगातार विस्फोटक भेज रहा है। 

1 जुलाई को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर के बटमालू बस स्टैंड से ‘लश्कर-ए-तैयबा’ के नासिर अहमद इत्तू नामक एक आतंकवादी को गिरफ्तार करके उससे 4 परफ्यूम बोतल बम बरामद किए। इससे पहले इसी वर्ष 21 जनवरी को पुलिस ने ‘नरवाल’ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी आरिफ शेख को पहली बार देश में ‘स्प्रे परफ्यूम कैन’ के रूप में जिंदा ‘परफ्यूम बम’ के साथ गिरफ्तार किया था। 

आरिफ ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया था कि अब पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों के सरगनाओं ने अन्य हथियारों के अलावा ड्रोन से ‘परफ्यूम बम’ भेजने भी शुरू कर दिए हैं। तब पुलिस महानिदेशक  दिलबाग सिंह ने कहा था कि‘‘जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी स्टिकी बमों व टाइमर युक्त आई.$ई.डी. के रूप में ही विस्फोटकों का इस्तेमाल करते आए हैं, पर परफ्यूम की बोतल में विस्फोटक पकड़े जाने का यह पहला मौका है।’’ 

यह ‘परफ्यूम बम’ देखने में तो सामान्य परफ्यूम की बोतल, डियो या रूम फ्रैशनर जैसा दिखाई देता है, परंतु इसे परफ्यूम समझ कर स्प्रे करने के लिए इसका ‘नोजल’ दबाने पर धमाका हो जाता है। पाकिस्तान के इशारे पर इस तरह के न जाने कितने लोग भारत  का अन्न खाकर अपने ही देश के साथ गद्दारी कर रहे होंगे। अत: ऐसे लोगों का पता लगाकर उन्हें कठोरतम दंड देना जरूरी है। इसके साथ ही सुरक्षा बलों को भी और अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है क्योंकि भारत में तबाही मचाने के लिए नए-नए तरीके खोज रहा पाकिस्तान भविष्य में न जाने और कैसे-कैसे हथकंडे अपनाएगा!—विजय कुमार

Advertising