होली पर खून से रंगे देश के अनेक भाग कहीं चले चाकू तो कहीं लाठी-डंडे

punjabkesari.in Friday, Mar 10, 2023 - 05:48 AM (IST)

होली का महापर्व देश भर में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस वर्ष भी जब पूरा देश जश्न के माहौल में डूबा हुआ था, होली खेलने के दौरान कुछ ऐसी घटनाएं हुईं जिनसे अनेक परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा : 

  • श्री आनंदपुर साहिब (पंजाब) में होला-मोहल्ला के दौरान कनाडा से आए प्रदीप सिंह नामक युवक ने जब कुछ युवाओं को ट्रैक्टर और जीप पर ऊंची आवाज में गीत बजाने से रोका तो उन्होंने उसकी हत्या कर दी। 
  • मुंडका (दिल्ली) में 2 गुटों के बीच होली खेलने के दौरान हुए झगड़े में 2 युवकों की हत्या कर दी गई जबकि 7 अन्य घायल हो गए। 
  • बागपत (उत्तर प्रदेश) के ‘हिलवाड़ी’ गांव में एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के चलते एक गांव वासी को होली के बहाने अपने घर आमंत्रित करके शराब पिलाने के बाद उस पर चाकू से कई वार करके उसे मार डाला। 
  • देवरिया (उत्तर प्रदेश) के ‘राघवपुर’ गांव में होली के दिन शराब पी रहे कुछ लोग आपस में उलझ कर मारा-मारी पर उतर आए। इस दौरान उनमें  सुलह कराने की कोशिश कर रही ‘बासमती’ नामक महिला हुड़दंगियों की चपेट में आ गई और गंभीर चोटें लगने से उसकी मौत हो गई।
  • इसी दिन ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) के ‘दनकौर’ में 2 बदमाशों ने रंग खेलने के बहाने एक व्यक्ति को उसके घर से बुलाकर उसकी हत्या कर दी और शव रास्ते में फैंक कर फरार हो गए।
  • इसी दिन ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) में होली खेलने के दौरान 2 गुटों में लड़ाई और पत्थरबाजी में 6 लोग घायल हो गए जिनमें से 2 की हालत गंभीर बताई जाती है।
  • इसी दिन मथुरा (उत्तर प्रदेश) के गांव ‘बहरावाली’ में गुलाल लगाने को लेकर हुए झगड़े में गोली मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई।
  • इसी दिन दुर्ग (मध्य प्रदेश) के भिलाई में खून की होली खेली गई जहां ‘खुर्सीपार’ इलाके में होली खेलने के बहाने रंजिशन 2 गुटों में जमकर मारा-मारी के दौरान एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई। 
  • होली के ही दिन शिवपुरी (मध्य प्रदेश) के ‘फिजिकल’ थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीतू प्रजापति नामक एक युवक ने सुबह के समय होली खेलने के बाद दोपहर में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 
  • एक दिन पहले ही उसका अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था और वह अपनी बेटी को साथ लेकर मायके चली गई थी। 
  • होली के दिन गोपालगंज (बिहार) में गुलाल लगाने को लेकर दो गुटों के आपस में भिडऩे से 10 लोग घायल हो गए। 
  • रोहतक (हरियाणा) में होली का जश्न उस समय मातम में बदल गया जब डी.जे. पर गाना बजाने को लेकर हुए विवाद के चलते अपनी बहन के घर होली खेलने आए एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई।
  • गुरुग्राम (हरियाणा) के बसई चौक में होली पर शराब के नशे में मामूली कहा-सुनी के चलते 2 गुटों के बीच झड़प के दौरान जमकर लात- घूंसे चले और दोनों गुटों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। 
  • भूना (हरियाणा) में भी होली पर आपस में भिड़े आरोपियों का झगड़ा सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पथराव से 4 पुलिस कर्मी घायल हो गए। 
  • ब्यावर (राजस्थान) में होली खेलने के दौरान कुछ युवकों की टोली के बीच कहा-सुनी के बाद हुई मारपीट में बीच-बचाव कर रहे एक युवक के सिर पर पत्थर मारे जाने से उसकी मौत हो गई।
  • जालन्धर शहर (पंजाब) में  रंग फैंकने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई।

यही नहीं चंद राज्यों में होली की मस्ती में लापरवाही के परिणामस्वरूप हुई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम 43 लोगों की मौत होने की भी खबर है। उक्त उदाहरणों से स्पष्टï है कि होली के जश्नों के दौरान नशों के प्रभाव तथा दबंगई रुझान के अधीन चंद लोगों के कृत्यों के परिणामस्वरूप अनेक परिवार उजड़ गए। अत: ऐसा आचरण कदापि उचित नहीं कहा जा सकता। -विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News