‘विवाह-शादियों में गोलीबारी से जा रहे प्राण’ पंजाब में 7000 हथियारों के लाइसैंस रद्द होंगे!

punjabkesari.in Tuesday, Dec 09, 2025 - 05:51 AM (IST)

पंजाब में बढ़ रही ‘बंदूक संस्कृति’ पर रोक लगाने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा राज्य में विवाह एवं अन्य सामाजिक समारोहों में हथियारों का प्रदर्शन करने वाले 7000 हथियार लाइसैंस धारकों के विरुद्ध कार्रवाई कर उन्हें रद्द करने की तैयारी की जा रही है। इस संबंध में पंजाब पुलिस ने एक रिपोर्ट तैयार करके राज्य सरकार को भेजी है। पंजाब में इस समय 3.46 लाख आम्र्स लाइसैंस बने हुए हैं। चूंकि ‘सोशल मीडिया’ पर ‘बंदूक संस्कृति’ को बढ़ावा देने से समाज में अपराधों में वृद्धि होती है, अत: इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से राज्य में हथियार लाइसैंस जारी करने की प्रक्रिया धीमी की गई है।

पिछले कुछ समय से पंजाब पुलिस द्वारा विभिन्न जिलों में ‘फेसबुक’ तथा अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों पर नजर रखी जा रही है तथा उनके लाइसैंस रद्द करने की सिफारिश की गई है। पिछले दिनों लुधियाना में एक विवाह समारोह में 2 गुटों के बीच गोलीबारी में 2 लोगों की मौत तथा 7 दिसम्बर को एटा (उत्तर प्रदेश) में एक विवाह समारोह में चलाई गई गोली लगने से 2 नाबालिगों की मौत हुई थी। 

अतीत में भी हो चुकी इसी तरह की घटनाएं रोकने के लिए अब आम्र्स लाइसैंस सम्बन्धी पुलिस वैरीफिकेशन भी सख्त कर दी गई है। पुलिस के साथ-साथ गुप्तचर एजैंसियों से भी लाइसैंस लेने के इच्छुक व्यक्तियों की रिपोर्ट मंगवा कर देखा जा रहा है कि लाइसैंस के लिए आवेदन करने वाले को वास्तव में किसी प्रकार का कोई खतरा है भी या नहीं? हथियारों का प्रदर्शन और इनके दुरुपयोग पर रोक लगाने के लिए पंजाब सरकार का यह निर्णय सही है। अत: अन्य राज्यों की सरकारों को भी इस तरह का निर्णय लेना चाहिए क्योंकि यह बीमारी केवल पंजाब तक ही सीमित न रह कर अन्य राज्यों में भी फैली हुई है। —विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News