प्रतिद्वंद्वी महिला सांसदों पर डोनाल्ड ट्रम्प की अनुचित नस्लवादी टिप्पणी

Wednesday, Jul 17, 2019 - 01:58 AM (IST)

तीन शादियां करने वाले अमरीका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (रिपब्लिकन) के पूर्वज उनके पिता की ओर से जर्मनी के एक गांव से और मां की ओर से स्कॉटलैंड से संबंध रखते थे। डोनाल्ड ट्रम्प पद संभालने के समय से ही अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के चलते चर्चा में बने रहे हैं। नवम्बर, 2015 में उन्होंने पैरिस हमलों के बाद, जिनमें 130 लोग मारे गए थे, मुसलमान विदेशियों को अमरीका में प्रवेश करने से रोकने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया था। 

ट्रम्प के विवादास्पद बयानों और नस्लवादी टिप्पणियों की एक लम्बी सूची है। अभी कुछ ही समय पहले उन्होंने अफ्रीकी देशों को ‘गटर’ बताते हुए कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा अमरीका की धरती पर पैदा नहीं हुए हैं इसलिए उन्हें कानूनन राष्टï्रपति बनने का अधिकार ही नहीं है। और अब ट्रम्प ने डैमोक्रेटिक पार्टी की प्रगतिशील महिला सांसदों से कहा है कि वेजिस देश से आई हैं वहीं वापस चली जाएं। ट्रम्प ने कहा, ‘‘इन देशों की सरकारें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं। वे वहीं जाकर सुझाव दें।’’ 

ट्रम्प के अनुसार, ‘‘इन सांसदों की खराब भाषा और अमरीका के बारे में बोली गई उनकी भयानक बातों को बिना चुनौती दिए ऐसे ही जाने नहीं दिया जाएगा। ये महिला सांसद जिन देशों से संबंध रखती हैं वहां की सरकारों पर संकट है और ये यहां अमरीकियों को भड़का रही हैं।’’ उनके निशाने पर न्यूयार्क की एलैग्जेंड्रिया ओकासियो कॉर्टेज, मिनिसोटा की इल्हान ओमर, मिशिगन की राशिदा तलाइब और मैसाचुसेट्स की अयाना प्रेस्ली हैं। ये चारों पहली बार अमरीकी संसद (कांग्रेस) में चुनी गई हैं।

ट्रम्प की इस टिप्पणी को नस्लवादी और घृणा से भरी करार देते हुए समस्त विश्व में इसकी आलोचना की जा रही है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के प्रवक्ता ने इसे पूर्णत: अस्वीकार्य बताया है और वैसे भी ऐसी टिप्पणी करने का ट्रम्प को कोई अधिकार नहीं है क्योंकि स्वयं उनके पूर्वज भी तो विदेशी ही थे। लिहाजा ट्रम्प की अपनी विदेशी पृष्ठïभूमि को देखते हुए भी उक्त टिप्पणी सर्वथा अनुचित और अवांछित है।—विजय कुमार

Advertising