मैडीकल पढ़ाई के लिए ‘नीट पात्रता’ परीक्षा ‘में हो रही धोखाधड़ी - चिंताजनक!’

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 04:42 AM (IST)

नीट (नैशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रैंस टैस्ट) का आयोजन ‘राष्ट्रीय परीक्षा एजैंसी’ (एन.टी.ए.) द्वारा प्रतिवर्ष एम.बी.बी.एस., बी.डी.एस. कक्षाओं में प्रवेश के लिए किया जाता है। नीट परीक्षा पास करना मैडीकल में करियर बनाने वाले लाखों छात्र-छात्राओं का सपना होता है। इसीलिए इस परीक्षा में हेराफेरी करवाने वाले भी असली उम्मीदवारों के स्थान पर ‘नकली’ उम्मीदवारों को परीक्षा में बैठा कर या नकल करवा कर लाखों रुपए कमा रहे हैं।  लम्बे समय से यह सिलसिला जारी है। नीट की परीक्षा में वास्तविक उम्मीदवारों के स्थान पर ‘नकली’ उम्मीदवारों को बिठाकर या नकल करवाने का झांसा देकर ठगी के अनेक मामले इस वर्ष भी सामने आए हैं जिसके चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं : 

* 3 मई को ‘जयपुर’ (राजस्थान) में ‘करणी विहार’ की पुलिस ने नीट परीक्षा में ‘नकली’ कैंडीडेट बिठाने वाले गैंग के 5 शातिरों को गिरफ्तार किया। इनमें दूसरे छात्र के स्थान पर बैठने वाले शातिरों में एम.बी.बी.एस. फस्र्ट ईयर का एक छात्र भी शामिल था। इसके अलावा अन्य 2 आरोपी भी मैडीकल के छात्र हैं जिनके पास से परीक्षा के फेक डाक्यूमैंट तथा विभिन्न छात्रों से लिए 50,000 रुपए भी बरामद किए गए। 
* 3 मई को ही ‘समस्तीपुर’ (बिहार) में ‘नीट’ की परीक्षा में असली उम्मीदवार के स्थान पर ‘नकली’ उम्मीदवार को बिठाने के आरोप में एक सरकारी चिकित्सक सहित 2 शातिरों ‘डा. रंजीत कुमार’ और ‘राम बाबू मलिक’ को गिरफ्तार करके पुलिस ने उनके पास से एक कार, 50,000 रुपए नकद और 3 मोबाइल फोन बरामद किए। 

* 4 मई को उत्तर प्रदेश की विशेष पुलिस टीम ने नीट परीक्षा में परीक्षार्थियों को पास करवाने के नाम पर उनसे ठगी करने वाले 3 आरोपियों ‘विक्रम कुमार’, ‘धर्मपाल सिंह’ और ‘अनिकेत कुमार’ को ‘गौतम बुद्ध नगर’ से गिरफ्तार करके उनके पास से 10 मोबाइल फोन, 2 आधार कार्ड, पैन कार्ड, क्रैडिट कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, चैकबुक, लैपटॉप, एक कार और उम्मीदवारों की डाटा शीट बरामद की।
इन तीनों ने ‘एडमिशन व्यू’ नामक एक कम्पनी बना रखी थी और एम.बी.बी.एस. में दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों का पता लगाकर उनको फोन करके मैडीकल में दाखिला दिलवाने के नाम पर ठगी करते थे। 

* 5 मई को राजस्थान ‘स्पैशल आप्रेशन ग्रुप’ (एस.ओ.जी.) ने मैडीकल प्रवेश परीक्षा नीट में सहायता के नाम पर 40 लाख रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करके 3 लोगों को गिरफ्तार किया। 
इस ठगी का मास्टरमाइंड ‘राजस्थान पुलिस’ का एक कांस्टेबल ‘हरदास’ निकला। तीनों आरोपियों के मोबाइल फोन में इस फर्जीवाड़े की पुष्टि करने वाले चैट व ऑडियो रिकाॄडग मिले हैं।  
* 5 मई को ही ‘कानपुर’ पुलिस ने ‘समस्तीपुर’ (बिहार) में एक ‘सॉल्वर गैंग’ तथा ‘नोएडा’ (उत्तर प्रदेश) में नीट परीक्षा पास करवाने का झांसा देकर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर नीट परीक्षा में फर्जीवाड़े की कोशिशों को नाकाम किया।  

* 5 मई को ही भुवनेश्वर (ओडिशा) पुलिस ने मैडीकल कालेज में दाखिला दिलवाने के लिए नीट के उम्मीदवारों से पैसे लेने के आरोप में एक अंतर्राज्यीय गिरोह के 4 सदस्यों ‘प्रियदर्शी कुमार’ (झारखंड), ‘सुनील सामंत्रया’ तथा ‘रुद्रनारायण बेहरा’ (दोनों ओडिशा) एवं इनके सरगना ‘अरविंद कुमार’ (औरंगाबाद, बिहार) को गिरफ्तार किया। 

भुवनेश्वर’ के पुलिस कमिश्नर ‘देवदत्ता सिंह’ के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों के पास से 90 लाख रुपए के एक चैक के अलावा एक कोरा चैक भी बरामद किया गया। ये लोग असली उम्मीदवारों की जगह ‘नकली’ उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में भेज कर हर उम्मीदवार से 25 से 30 लाख रुपए लेते थे। इतनी महत्वपूर्ण परीक्षा में धोखाधड़ी और हेराफेरी द्वारा मेधावी छात्रों के अधिकारों पर डाका मारने के ये तो कुछ ऐसे मामले हैं जो पकड़े गए हैं परंतु कई मामले ऐसे भी हुए होंगे, जिनमें जालसाज अपने उद्देश्य में सफल हो गए होंगे। अत: ऐसे आचरण में लिप्त होने वाले छात्रों और जालसाजों दोनों के ही विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने की आवश्यकता है ताकि इस बुराई पर रोक लगाई जा सके।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News