चुनाव पैसा और माल खिलाने से नहीं, मतदाताओं का विश्वास जीत कर जीते जाते हैं  : गडकरी

Wednesday, Jul 26, 2023 - 05:20 AM (IST)

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी अपने काम और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह अपनी पार्टी के नेताओं और कार्यकत्र्ताओं को उनकी त्रुटियों के बारे भी सचेत करते रहते हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने 23 जुलाई को मुम्बई में ‘महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद’ के कार्यक्रम में चुनावी उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के प्रलोभन देने की निरर्थकता पर बोलते हुए कहा : 

‘‘चुनाव के दौरान प्रचार के लिए बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाते हैं। कई लोग मतदाता को पैसा खिलाते हैं लेकिन मेरा मानना है कि चुनाव केवल लोगों में विश्वास पैदा करके ही जीते जाते हैं। मतदाता बहुत होशियार होते हैं। वे खाते सबका हैं पर वोट उसी को देते हैं जिसे उन्हें देना होता है।’’ 

इस बारे अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा, ‘‘एक बार मैंने लोगों के बीच एक-एक किलो मटन बंटवाया लेकिन फिर भी मैं चुनाव हार गया था क्योंकि आज का मतदाता बहुत जागरूक है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि‘‘कई लोग मुझसे कहते है हमें सांसदी का टिकट दे दो। वह नहीं तो विधायक का टिकट दे दो। नहीं तो एम.एल.सी. बनवा दो। यह नहीं तो कोई आयोग दे दो।’’ 

‘‘ये सब भी नहीं तो मैडीकल कालेज ही दे दो। मैडीकल कालेज नहीं तो इंजीनियरिंग कालेज या फिर बी.एड कालेज तो दे ही दो। यह भी नहीं तो प्राइमरी स्कूल दे दो। इससे मास्टर की आधी पगार हमें मिल जाएगी।’’ उक्त बयान से श्री गडकरी ने सभी दलों के चुनावी उम्मीदवारों को आईना दिखाया है कि वे प्रलोभन और सत्ता लिप्सा की राजनीति करने की बजाय अपने काम से लोगों का दिल जीत कर देश की सेवा करें।—विजय कुमार   

Advertising