‘त्यौहारों में रंग में भंग डालने के लिए’ देश में बरामद हो रहा तबाही का सामान!

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 04:13 AM (IST)

देश के अनेक भागों में हमारे दुश्मनों-पाक समर्थित आतंकवादियों, नक्सलवादियों व अन्य देशद्रोहियों ने नशों व हथियारों के रूप में तबाही का सामान भेजना जारी रखा हुआ है जिसके मात्र 8 दिनों के उदाहरण निम्न में दर्ज हैं :

* 10 अक्तूबर को बी.एस.एफ. ने ‘अमृतसर’ (पंजाब) मेंं सीमा से सटे गांवों ‘अटारी’ और ‘भैणी राजपूताना’ से 34 कारतूस, 3.049 किलो आइस ड्रग, 8 किलो हैरोइन व अफीम बरामद की। 
* 12 अक्तूबर को ‘इंफाल’ (मणिपुर) में सुरक्षा बलों ने 3 उग्रवादियों को गिरफ्तार करके उनसे 1 कार्बाइन, 1 मैगजीन, 2 ए.के. सीरीज के मैगजीन, उनके 24 राऊंड कारतूस और 2 सिम कार्ड बरामद किए। 
* 12 अक्तूबर को ही बी.एस.एफ. ने ‘अमृतसर’ और ‘तरनतारन’ जिलों में 5 ड्रोन गिराए और 2.1 किलो हैरोइन व 1 पिस्तौल बरामद किया। 
* 12 अक्तूबर को ही बी.एस.एफ. ने भारत-पाक सीमा के निकट ‘मेहंदीपुर’ गांव में 2 ए.के. 47 राइफलें, 2 मैगजीन, 1 पिस्तौल और 10 जिंदा कारतूस बरामद किए।  

* 13 अक्तूबर को ‘पटना’ (बिहार) पुलिस ने एक विशेष अभियान के अंतर्गत 392 किलो विस्फोटक सामग्री, 1 देसी पिस्तौल और 3 कारतूस बरामद करके 5 लोगों को गिरफ्तार किया। 
* 13 अक्तूबर को ही ‘कुपवाड़ा’ (जम्मू-कश्मीर) के ‘केरन’ सैक्टर में सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार एवं गोला-बारूद बरामद किया।
* 14 अक्तूबर को ‘ग्वालियर’ (मध्य प्रदेश) में पुलिस ने एक कार से 2 अवैध राइफलें और 36 जिंदा राऊंड बरामद करके 4 युवकों को हिरासत में लिया। 
* 14 अक्तूबर को ही पंजाब पुलिस ने ‘अमृतसर’ में 3 व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनसे 1 ए.के. 47 राइफल, 2 मैगजीन, 60 जिंदा कारतूस,    9 एम.एम. के 3 ग्लॉक पिस्तौल, 7 मैगजीन और 50 जिंदा कारतूस जब्त किए। 
* 15 अक्तूबर को ‘मुंगेर’ (बिहार) से अवैध हथियार खरीद कर उत्तर भारत के कई जिलों में सप्लाई करने वाले गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार करके उनसे 5 देसी पिस्तौल, 10 तमंचे और दर्जनों कारतूस जब्त किए। 

* 15 अक्तूबर को ही ‘गोंडा’ (उत्तर प्रदेश) में सुरक्षा बलों ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 2 तमंचे और कारतूस बरामद किए।
* 15 अक्तूबर को ही पंजाब पुलिस ने ‘अमृतसर’ और ‘मोगा’ में 18 पिस्तौलों के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार किए। 
* 16 अक्तूबर को ‘अमृतसर’ जिला देहाती पुलिस ने गांव ‘तेड़ी’ के खेतों से 3 हैंडग्रेनेड, 1 आई.ई.डी., 1 डैटोनेटर, 1 रिमोट कंट्रोल तथा टाइमर लगा ‘मदर बोर्ड’, बैटरी और तबाही की अन्य वस्तुएं बरामद कीं।
* 17 अक्तूबर को ‘चरका पत्थर’ (बिहार) के ‘जमुई’ जिले में पुलिस ने ‘जूली’ नामक खोजी कुतिया की सहायता से नक्सलियों द्वारा जंगल में छिपाकर रखे गए हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए। 
* 17 अक्तूबर को ही ‘चाईबासा’ (झारखंड) के ‘जेटेया’ गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने माओवादियों द्वारा छिपाकर रखी गई इंसास राइफल, जिंदा गोलियों सहित भारी मात्रा में हथियार व अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की। 

* 17 अक्तूबर को ही ‘रांची’ (झारखंड) में ‘कोयलांचल शांति सेना’ से जुड़े 7 अपराधियों को गिरफ्तार करके उनके पास से 2 पिस्तौलों और 7 कारतूसों सहित अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। 
* 17 अक्तूबर को ही ‘विशेष अभियान सैल, अमृतसर’ ने विदेशी हैंडलरों से जुड़े तस्करी नैटवर्क के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करके 9 एम.एम. कैलीबर की 4 ग्लॉक पिस्तौलें, कारतूस और 2 किलो हैरोइन बरामद की।
सुरक्षा बलों की सतर्कता से उक्त विस्फोटक सामग्री बरामद होने से स्पष्टï है कि यदि देश के दुश्मनों द्वारा इसका इस्तेमाल कर दिया जाता तो त्यौहारों के दिनों में कितना बड़ा अनर्थ हो सकता था। अत: इस समस्या को समाप्त करने के लिए सरकारों को अधिक कठोर कदम उठाने होंगे।—विजय कुमार 


सबसे ज्यादा पढ़े गए