‘अपराधियों के हौसले बुलंद’पुलिस कर्मियों पर भी हो रहे हमले!
punjabkesari.in Tuesday, Jan 13, 2026 - 06:03 AM (IST)
एक ओर देश में हत्या, लूटपाट, बलात्कार जैसे अपराध जोरों पर हैं तो दूसरी ओर कानून की रखवाली पुलिस भी अपराधी तत्वों के हाथों सुरक्षित नहीं है और अपराधी तत्वों द्वारा छापेमारी करने के लिए जाने वाली पुलिस पर भी हमले किए जा रहे हैं। इनकी एक वर्ष की कुछ घटनाएं निम्न में दर्ज हैं :
* 18 जनवरी, 2025 को ‘लुधियाना’ (पंजाब) के गांव ‘कमालपुर’ में एक आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर आरोपी के 12 साथियों ने तेज धार हथियारों से हमला करके एस.एच.ओ. समेत 4 पुलिस कर्मी घायल कर दिए।
* 2 अप्रैल, 2025 को ‘सीकर’ (राजस्थान) के ‘अजीतगढ़’ में एक बदमाश को पकडऩे गई पुलिस पर बदमाश के साथियों ने हमला करके पुलिस की 3 गाडिय़ां तोड़ दीं व अनेक पुलिस जवानों को घायल कर दिया।
* 22 मई, 2025 को ‘बेगूसराय’ (बिहार) में ‘मल्हीपुर बिन टोली’ गांव में अवैध शराब के धंधेबाजों को पकडऩे गई पुलिस टीम पर शराबियों ने हमला करके अनेक पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।
* 27 मई, 2025 को ‘गाजियाबाद’ (उत्तर प्रदेश) के ‘नाहल’ गांव में वाहन चोरी के 2 दर्जन से अधिक मामलों में वांछित गैंगस्टर को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस टीम पर गैंगस्टर के साथियों ने हमला कर दिया और एक कांस्टेबल ‘सौरभ कुमार’ की गोली मार कर हत्या कर दी।
* 20 दिसम्बर, 2025 को ‘सुपौल’ (बिहार) में ‘त्रिवेणीगंज’ के ‘नरहा टोला’ में शराब के धंधेबाजों ने अवैध देसी शराब को नष्टï कर रहे पुलिस कर्मचारियों पर हमला करके 1 सब इंस्पैक्टर सहित 4 पुलिस कर्मचारियों को घायल कर दिया व पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया।
* 23 दिसम्बर, 2025 को ‘मऊ’ (उत्तर प्रदेश) में ‘रानीपुर’ थाना क्षेत्र के गांव ‘पिरुआ’ में धोखाधड़ी के आरोपी को पकडऩे गई पुलिस टीम पर आरोपी के साथियों ने हमला करके कई पुलिस कर्मियों को घायल कर दिया।
* 25 दिसम्बर, 2025 को ‘मेरठ’ (उत्तर प्रदेश) में विभिन्न मामलों में वांछित 3 आरोपियों को पकडऩे गई पुलिस टीम के सदस्यों को घेर कर दबंगों ने न केवल उनसे मारपीट की और उनकी गाड़ी तोड़ दी बल्कि एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ डाली।
* 31 दिसम्बर, 2025 को ‘समस्तीपुर’ (बिहार) में एक शराब तस्कर के ठिकाने पर छापेमारी करने गई पुलिस की टीम पर शराब के धंधेबाज और उसके साथियों ने पथराव करके एक दारोगा और पुलिस वाहन के ड्राइवर सहित 5 पुलिस कर्मचारियों को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
* 9 जनवरी, 2026 को ‘पलवल’ (हरियाणा) के ‘मुंडकटी’ थाना क्षेत्र में अवैध शराब पकडऩे गई पुलिस टीम को तस्कर और उसके परिजनों ने गालियां निकालने के अलावा उन पर चाकुओं और लाठी-डंडों से हमला कर दिया और एक सिपाही की वर्दी भी फाड़ दी।
* 11 जनवरी, 2026 को ‘औरंगाबाद’ (बिहार) के ‘नथुनी बीघा’ गांव में शराब की गैर कानूनी बिक्री की सूचना मिलने पर छापा मारने पहुंची पुलिस की टीम पर शराब तस्कर के आदमियों ने चोर-चोर चिल्लाते हुए उन पर लाठी-ईंट और पत्थरों की बौछार कर दी जिससे 2 पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए तथा पुलिस की गाड़ी भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
* 11 जनवरी को ‘रतलाम’ (मध्य प्रदेश) में नशीले पदार्थों की चैकिंग के लिए एक कार को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर पथराव करके एक पुलिस कर्मचारी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। देश की रक्षा करने वाले पुलिस कर्मियों पर हमले निश्चय ही अपराधी तत्वों के बढ़ रहे दु:साहस और कानून का डर समाप्त हो जाने का ही परिणाम हैं। अत: ऐसे अपराधियों से निपटने के लिए कड़े प्रावधानों वाला कानून बनाने की आवश्यकता है ताकि ऐसा करने वालों को कठोरतम दंड मिले। इससे अन्य अपराधियों को नसीहत मिलेगी और ऐसी घटनाओं पर लगाम लग सकेगी।—विजय कुमार
