स्कूलों में चोरी की घटनाएं रोकने के लिए चौकीदार नियुक्त किए जाएं

Friday, Jun 16, 2023 - 04:19 AM (IST)

चौकीदारों के न होने के कारण समाज विरोधी तत्व बच्चों को मिड डे मील देने वाले स्कूलों तथा कम्प्यूटर प्रयोगशालाओं में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं और प्रबंधन भी इसे रोक नहीं पा रहा है।बताया जाता है कि पिछले 15 वर्षों से समूचे पंजाब के स्कूलों में चौकीदारों की नियुक्ति नहीं की गई है। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रमुखों को इस पर ध्यान देने को कहा है।

इसी कारण कुछ स्कूलों में अध्यापकों ने अपने खर्च पर चौकीदार रखे हैं तथा कुछ गांवों में पंचायतों ने रात के समय पहरेदार तैनात करने की दिशा में पहल की है। कुछ स्थानों पर पुलिस ने इन सामानों को किसी सुरक्षित जगह पर रखने के निर्देश दिए हैं परंतु सच तो यह है कि किसी जगह को हमेशा के लिए सुरक्षित नहीं माना जा सकता। अत: पंजाब सरकार तथा अन्य राज्यों की सरकारों को तुरंत स्कूलों में चौकीदारों की नियुक्ति की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि वहां सामान भी सुरक्षित रहे और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो। -विजय कुमार

Advertising