‘अस्पतालों में बलात्कार’‘डाक्टरों और स्टाफ पर हमले’

punjabkesari.in Thursday, Apr 17, 2025 - 05:23 AM (IST)

देश में महिलाओं के विरुद्ध अपराध लगातार जारी हैं और कोई भी जगह ऐसी नहीं है जिसे महिलाओं के लिए सुरक्षित कहा जा सके। यहां तक कि लोगों को जीवनदान देने वाले अस्पतालों तक में कार्यरत महिला डाक्टरों  और नर्सों आदि तथा वहां इलाज के लिए आने वाली महिलाओं के साथ बलात्कार तथा डाक्टरों पर हमले हो रहे हैं। गत वर्ष 9 अगस्त को ‘कोलकाता’ के ‘राधा गोविंद कर मैडीकल कालेज और अस्पताल’ में 31 वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट महिला डाक्टर से बलात्कार और निर्मम हत्या इसका ज्वलंत उदाहरण है। उसके बाद भी अस्पतालों में बलात्कार तथा डाक्टरों पर हमले के अनेक मामले सामने आए हैं जिनके इसी वर्ष के 3 महीनों के चंद उदाहरण निम्न में दर्ज हैं: 

* 7 जनवरी को ‘ग्वालियर’ (मध्य प्रदेश) के एक सरकारी मैडीकल कालेज के होस्टल में अपनी महिला सहकर्मी को बहाने से बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने के आरोप में एक डाक्टर को गिरफ्तार किया गया। 
* 17 जनवरी को ‘वडोदरा’ (गुजरात) के एक प्राइवेट अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में काम करने वाले एक कर्मचारी ने उसी अस्पताल की एक नर्स को जबरदस्ती अस्पताल की ऊपरी मंजिल पर ले जाकर उसके साथ बलात्कार कर डाला। 
* 10 मार्च को ‘फरीदाबाद’ (हरियाणा) के एक सरकारी अस्पताल की महिला कर्मचारी ने 3 पुरुष सहकर्मियों पर उसके साथ बलात्कार और छेड़छाड़ करने के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई। 
* 19 मार्च को ‘लखनऊ’ में ‘कुर्सी रोड’ स्थित एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आई एक किशोरी को ‘रेहान’ नामक वार्ड ब्वाय द्वारा स्टडी रूम में ले जाकर उसके साथ बलात्कार करके गर्भवती कर देने का मामला सामने आने पर वार्ड ब्वाय को गिरफ्तार कर लिया गया।

* 13 अप्रैल को ‘मुम्बई’ के ‘लोकमान्य तिलक म्यूनिसिपल जनरल अस्पताल’ के कैजुअलिटी वार्ड में एक महिला डाक्टर जब वहां उपचाराधीन एक रोगी के कान का इलाज कर रही थी, तभी किसी बात पर विवाद हो गया। 
इस पर रोगी के साथ आए लगभग आधा दर्जन लोगों ने महिला डाक्टर पर हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया और तोडफ़ोड़ करके अस्पताल की सम्पत्ति को भी क्षति पहुंचाई। 

* और अब 15 अप्रैल को ‘गुडग़ांव’ (हरियाणा) के सदर थाना एरिया स्थित एक प्रसिद्ध अस्पताल में उपचार के दौरान वैंटीलेटर पर बेहोश पड़ी एयर होस्टेस से अस्पताल के ही स्टाफ के किसी सदस्य द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। एयर होस्टेस ने महिला सदर थाना पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कम्पनी की तरफ से गुरुग्राम में ट्रेनिंग के लिए आई उक्त 46 वर्षीय पीड़िता एक होटल में रुकी थी। इसी दौरान तबीयत खराब हो जाने पर वह उक्त अस्पताल में इलाज करवाने के लिए भर्ती हुई थी। 

अस्पतालों में होने वाली ऐसी ही घटनाओं पर टिप्पणी करते हुए भारत में डाक्टरों के सबसे बड़े संगठनों में से एक ‘इंडियन मैडीकल एसोसिएशन’ ने अस्पतालों में अधिक कठोर सुरक्षा लागू करने तथा इस उद्देश्य के लिए अधिक कर्मचारी और ‘क्लोज सॢकट कैमरे’ लगाने की मांग की है। दिल्ली के एक अस्पताल में कार्यरत एक महिला रैजीडैंट डाक्टर के अनुसार, अस्पतालों की एक ऐसे स्थान के रूप में कल्पना की जाती है जो सुरक्षित हों, परंतु ऐसा नहीं है। अत: इसके लिए तुरंत प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि अस्पतालों में काम करने वालेे स्टाफ और इलाज के लिए आने वालों को सुरक्षित वातावरण मिले।—विजय कुमार


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News