2000 के नोट बदलना भी बना ‘व्यापार’10 से 15 प्रतिशत कमीशन लेने लगे ‘दुकानदार’
punjabkesari.in Sunday, May 28, 2023 - 02:39 AM (IST)

भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई को 2000 रुपए के नोटों पर रोक लगा दी तथा इसे बदलने या बैंकों में जमा करने की अवधि 23 मई से 30 सितम्बर कर दी परंतु लोगों ने बैंकों में नोट बदलवाने और जमा करवाने के अलावा अपने-अपने तरीके से इन्हें ठिकाने लगाना शुरू कर दिया है। यही नहीं लोगों में सोना खरीदने की भी होड़-सी लग गई है। पैट्रोल व रसोई गैस आदि खरीदने के लिए भी लोग 2000 के नोटों से अदायगी करने लगे हैं।
* फूड डिलीवरी कम्पनी ‘जोमैटो’ के अनुसार 2000 रुपए के नोटों बारे फैसला आने के बाद से कैश ऑन डिलीवरी 70 प्रतिशत बढ़ गई है।
* नोट खपाने के जुगाड़ में कइयों ने तो पूरे एक-एक महीने की खपत के बराबर शराब खरीद ली है क्योंकि वहां 2000 के नोट ले लिए जाते हैं।
* जयपुर के एक व्यक्ति ने बैंक से 2000 रुपए के नोट बदलवाने की बजाय कार खरीद ली जो उसने अभी नहीं खरीदनी थी।
* अनेक स्थानों पर दुकानदारों ने इन नोटों को बदलने के बदले में 10 से 15 प्रतिशत तक कमीशन वसूल करना शुरू कर दिया है।
* 20 मई को हिमाचल के ज्वालामुखी में कोई भक्त मंदिर में 2000 रुपए के 400 नोटों के रूप में 8 लाख रुपए चढ़ा गया जबकि 22 मई शाम तक एक अन्य मंदिर में 2000 रुपए वाले 357 नोट चढ़ाए जा चुके थे।
* 23 मई को सोशल मीडिया पर एक दूल्हे की तस्वीर वायरल हुई जिसमें उसे पहनाई गई 2000 रुपए के नोटों की भारी-भरकम माला देख कर लोग कह रहे थे कि शादी के बाद इन्हें बदलवाने सीधा बैंक जाएगा।
* 23 मई को जालौन में एक पैट्रोल पम्प के कर्मचारियों ने एक स्कूटी सवार को पूरी टैंकी से कम पैट्रोल देने से इंकार कर दिया। कई जगह पैट्रोल पम्प वाले पूरे 2000 रुपए का पैट्रोल भरवाने पर ही ये नोट ले रहे हैं।
* 25 मई तक तीन दिनों के भीतर हीरा नगरी सूरत में 800 करोड़ रुपए मूल्य के 2000 के नोट बदलवाए जा चुके थे। बैंकों के पास 500 रुपए के नोटों का फ्लो कम होने की आशंका व्यक्त की जा रही है जिससे स्थिति बिगड़ सकती है।
* 25 मई को जालंधर में 2000 रुपए का नोट न लेने के चलते हुए मामूली विवाद में एक फैक्टरी मालिक ने अपने साथियों के साथ मिल कर एक स्क्रैप व्यापारी के घर पर धावा बोल कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया और उसकी मां को भी थप्पड़ मारे।2000 के नोटों को लेकर देश में तरह-तरह के घटनाक्रम सामने आ रहे हैं जो 30 सितम्बर तक सामने आते ही रहेंगे।—विजय कुमार
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bihar Train News: पटना से राजगीर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें टाइम टेबल

Haryana: JJP अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का विस्तार, 39 वरिष्ठ पदाधिकारी घोषित

Somwar Upay: इन 4 उपायों से करें भोलेनाथ को प्रसन्न, सुख- समृद्धि के साथ मिलेगी सफलता

महू : पिकनिक मनाने जा रहे स्कूली बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार, 15 से ज्यादा बच्चे घायल