गद्दार निकला आर्मी का रिटार्यड सूबेदार, पाकिस्तान को भेज रहा था सूचना
punjabkesari.in Wednesday, Sep 23, 2015 - 08:29 PM (IST)

अमृतसर: राज्य के स्पेशल ऑपरेश्न सैल (एसएसओसी) ने आज एक संदिग्ध व्यक्ति को पाकिस्तान जासूस होने के रूप में गिरफ्तार किया है।
ऑपरेश्न सैल के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान आर्मी के रिटार्यड सूबेदार सरूप सिंह के रुप में हुई है। जिसे जांच के लिए आठ दिन की पुलिस हिरासत में लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि सरूप सिंह को बार्डर पर खुफिया जानकारी के लिए रखा गया था। जो कि भारत के बार्डर पर बंकर और भारतीय सीमा पर सेना के उपकरणों, जवानों के अभ्यासो और सीमा पर हो रही हलचल की तस्वीरे खीच कर पाकिस्तान भेजता था जिसे कि बुधवार को आर्मी के जवानों ने गिरफ्तार किया।