श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक हुए 84 देशों के राजदूत

Wednesday, Oct 23, 2019 - 09:47 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अमृतसर:
दिल्ली स्थित दूतावासों से 84 देशों के राजदूतों ने श्री हरिमंदिर साहिब के दर्शन किए। यहां पहुंचने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने उन सबका स्वागत किया। राजदूतों का नेतृत्व भारत के शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया, जबकि आई.सी.सी. आर. के प्रमुख विनय सहस्त्र बुद्धे भी उनके साथ थे। श्री दरबार साहिब में पहली बार बड़ी संख्या में राजदूतों का आना श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित रहा।

श्री हरिमंदिर साहिब में नतमस्तक होने से पहले राजदूतों ने प्लाजा के भूमिगत हिस्से में बने व्याख्या केंद्र में सिख इतिहास की जानकारी हासिल की। फिर उन्होंने श्री गुरु रामदास लंगर हाल में लंगर छका और श्री अकाल तख्त साहिब में भी नतमस्तक हुए। इसी दौरान शिरोमणि कमेटी द्वारा श्री दरबार साहिब के बाहर प्लाजा में विशेष पंडाल तैयार करवाया गया, जिसमें भाई लौंगोवाल ने सभी राजदूतों को सम्मानित किया।

Jyoti

Advertising