अमेरिकी धार्मिक स्वतंत्रता निगरानी आयोग के प्रतिनिधिमंडल को मिलेगा भारतीय वीजा

punjabkesari.in Friday, Mar 04, 2016 - 09:25 PM (IST)

वाशिंगटन: भारत ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता की निगरानी करने वाली अमेरिकी सरकार की एजेंसी के प्रतिनिधिमंडल को भारतीय वीजा नहीं दिए जाने संबंधी रिपोर्टों का खंडन किया है। भारतीय दूतावास ने यहां अमेरिकी सरकार की एजेंसी को वीजा नहीं दिए जाने संबंधी रिपोर्ट पर मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस तरह की यात्राओं को लेकर भारत सरकार की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 
 
दूतावास ने बयान जारी करके कहा कि भारत का समाज बहुलतावादी जिसकी स्थापना मजबूत लोकतांत्रिक सिद्धांतों के आधार पर की गई है और इसके सभी नागरिक को धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार है। लिहाजा यूएससीआईआरएफ के इस मामले में फैसला सुनाने और भारतीय नागरिकों को संविधान से प्रदत्त अधिकारों पर कोई टिप्पणी करने का औचित्य नहीं है।  दूतावास ने कहा,‘‘हम आपसी हितों से संबंधित सभी मुद्दों पर अनुभव साझा करने के लिए अमेरिकी सरकार के साथ आगे भी काम करने की संभावनाएं तलाश रहे हैं।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News