हिरोशिमा दौरे से पहले बोले ओबामा, परमाणु बम हमलों के लिए नहीं मागूंगा माफी

Monday, May 23, 2016 - 08:56 AM (IST)

हनोई: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा तीन दिवसीय दौरे पर आज वियतनाम पहुंच गए। वियतनाम युद्ध के बाद से ओबामा इस देश की यात्रा करने वाले अमेरिका के तीसरे राष्ट्रपति हैं। ओबामा का दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब अमेरिका प्रशांत महासागर क्षेत्र के सहयोगी देशों के साथ संबंध बेहतर करने की कोशिश में है और वियतनाम के साथ उसके रिश्तों में गर्माहट देखी जा रही है। वहीं ओबामा जी-7 सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए जापान जाएंगे।

वे हिरोशिमा का भी दौरा करेंगे। ऐसा करने वाले वे अमेरिका के पहले राष्ट्रपति होंगे। हिरोशिमा में वर्ष 1945 में अमेरिका की ओर से गिराए गए परमाणु बम से लगभग 1 लाख 40 हजार लोगों की मौत हो गई थी। आेबामा ने कहा कि हिरोशिमा यात्रा के दौरान परमाणु बम हमलों को लेकर कोई माफी नहीं मांगी जाएगी।

Advertising