उत्‍तर कोरिया की हरकत से भड़के ट्रंप, दी सुधरने की धमकी

Tuesday, Aug 29, 2017 - 06:36 PM (IST)

वॉशिंगटनः अमरीका के दबाव और  वैश्विक प्रतिबंधों के बावजूद उत्‍तर कोरिया द्वारा आज  जापान के ऊपर से छोड़ी गई मिसाइल के बाद भड़के अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सुधरने की चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया अगर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उनके पास अन्य विकल्प भी खुले हैं। 
ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया ने प्रतिबंध के बावजूद आज मिसाइल परीक्षण कर साबित कर दिया है कि उसे वैश्विक हितों से कुछ लेना-देना नहीं।

उत्तर कोरिया ने अपने आक्रामक रवैये से अमरीका और उसके करीबी सहयोगी को स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्ध नीति से कदम पीछे नहीं हटाएगा।  उधर, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने उत्तर कोरिया की इस कार्रवाई को खतरनाक करार देते हुए अमरीका से किम जोंग उन पर दबाव बढ़ाने को कहा है। उन्‍होंने कहा कि जापानी लोगों की सुरक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे।  

Advertising