सीरिया संकट पर लावरोव और केरी की हो सकती है बातचीत

Thursday, Sep 08, 2016 - 06:42 AM (IST)

मास्को: रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव और अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी के बीच जेनेवा में होने वाली बैठक के दौरान सीरिया संकट पर बातचीत हो सकती है। रूस के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया कि कि लावरोव और केरी के बीच आठ और नौ सितंबर को जेनेवा में होने वाली बैठक के दौरान सीरिया संकट पर बातचीत हो सकती है।

हालांकि सीरिया संकट पर बातचीत करने के लिये दोनों पक्षों की ओर से अभी कोई आधिकारिक सहमति नहीं दी गई है। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से निपटने में रूस और अमेरिका के बीच सहयोग ,सीरिया में प्रभावितों के लिये मानवीय सहायता और वहां के राजनीतिक हालत पर भी बैठक के दौरान चर्चा होने की संभावना है।

Advertising