अमेरिका ने हमले के लिए सीरिया से मांगी माफी: रूस

Sunday, Sep 25, 2016 - 07:15 AM (IST)

बीजिंग: रूस ने कहा कि सारियाई सेना के खिलाफ हवाई हमले करने के लिए अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद से माफी मांगनी थी। रूस के विदेश मंत्री सार्गेई लावरोव ने एक साक्षात्कार में कहा ‘‘हां अमेरिका ने सीरिया के राष्ट्रपति से माफी मांगी है।''

गौरतलब है कि गत 17 सितंबर को अमेरिकी गठबंधन की सेना ने सीरिया के पूर्वी प्रांत डेर अल जोर में हवाई हमले किए जिसमें 60 से अधिक सीरियाई सैनिक मारे गए तथा लगभग एक सौ से अधिक लोग घायल हुए हैं। इस हमले पर रूस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और इसे युद्ध विराम का उल्लंघन बताया था।

Advertising