शेरीन मैथ्यूज के दत्तक पिता ने नई सुनवाई से किया इनकार

Friday, Sep 06, 2019 - 06:54 PM (IST)

ह्यूस्टन: गोद ली हुई तीन वर्षीय बेटी शेरीन मैथ्यूज की हत्या के दोषी उसके पिता वेस्ली मैथ्यूज ने मामले की नई सुनवाई से इनकार कर दिया है। 39 वर्षीय मैथ्यूज को शेरीन की हत्या के आरोप में 24 जून को दोषी ठहराया गया था और उसे उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी। मैथ्यूज पर अक्टूबर 2017 में अपनी बेटी की हत्या करने और डलास में एक जगह उसके शव को ठिकाने लगाने के आरोप लगे थे। शेरीन का शव 15 दिन के तलाशी अभियान के बाद मिला था।

डलास मॉर्निंग न्यूज़ की खबर के अनुसार मैथ्यूज शेरीन की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा भुगतेगा। मैथ्यूज के वकीलों ने दलील दी थी कि उनके मुवक्किल को नई सुनवाई की जरूरत है क्योंकि अभियोजक पक्ष ने जूरी को शेरीन के शव की तस्वीर दिखाई है। एक अन्य मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि बचाव पक्ष ने पिछले महीने नई सुनवाई के लिए एक आवदेन दाखिल किया था। हालांकि इस आवदेन पर सुनवाई से गुरुवार को मना कर दिया गया था और अब उनकी टीम एक नई अपील दायर कर सकती है। केरल के रहने वाले मैथ्यूज और उनकी पत्नी सिनी मैथ्यूज ने शेरीन को 2016 में बिहार में एक अनाथालय से गोद लिया था।

prachi upadhyay

Advertising