नोट 7 के बाद अब सैमसंग का एक और मोबाइल हुआ ब्लास्ट

Tuesday, Oct 25, 2016 - 01:25 PM (IST)

न्यूयार्क: सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 में ब्लास्ट की खबरों के बाद कम्पनी ने पूर्ण रूप से नोट 7 की बिक्री पर रोक लगा दी है लेकिन कम्पनी की समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब गैलेक्सी S7 Edge में चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट की खबर सामने आई है। एक वैबसाइट के मुताबिक, एक अमरीकी व्यक्ति के S7 Edge में ब्लास्ट हुआ है जिसके बाद वह स्टोर पर डेमेज हैंडसेट के साथ पहुंचा और फोन के बारे में जानकारी दी।

ग्राहक ने दावा किया है कि उसने अपना Note 7 दूसरी बार रिप्लेस कराया और आखिरकार उसने Note 7 के बदले Galaxy S7 Edeg लेने का फैसला किया। इस स्मार्टफोन के लिए यूजर ने OEM (मूल उपकरण निर्माता) चार्जर का उपयोग किया  लेकिन फिर भी चार्जिंग के दौरान मोबाइल में ब्लास्ट हो गया। 
 

जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S7 Edge पूरी तरह से जल गया और जाहिर है इसे रीपेयर करना नामुमकिन ही है। हालांकि इससे पहले भी ब्रिटेन के एक रेस्ट्रों में एक महिला के हाथ में Galaxy S7 फट गया था जो सीसीटीवी के जरिए रिकॉर्ड भी हो गया था। इस घटना पर यूजर ने कंपनी से शिकायत की है। फिलहाल कंपनी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Advertising