रूस ने अमेरिका के सीरियाई सैनिकों पर हमले की निंदा की

Sunday, Sep 18, 2016 - 07:11 AM (IST)

मॉस्को: रूस के रक्षा मंत्री ने अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना की ओर से आज सीरियाई सैनिकों पर दीर अज-जोर हवाईअड्डे के पास हवाई हमले की निंदा की है। उन्होंने बताया कि इस हमले में 62 सीरियाई सैनिक मारे गए हैं और लगभग 100 से ज्यादा सैनिक घायल हुए हैं। रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर हमला लक्ष्य चूकने की वजह से हुआ है तो यह इसका सबूत है कि अमेरिका ने सीरिया में किसी भी सैन्य हमले से पहले रूस से परामर्श करने के समझौते का उल्लंघन किया है।

रक्षा मंत्री ने वक्तव्य में कहा,‘अगर हवाई हमला लक्ष्य चूकने की वजह से हुआ है तो यह स्पष्ट तौर पर दिखाता है कि अमेरिका रूस के साथ मिलकर सीरिया में आतंकवादी संगठनों के खात्मा करने का इच्छुक नहीं है।‘ मंत्रालय के मुताबिक हर्वाइ हमला दो एफ-16 और दो ए-10 एस से किया गया, जिसने इराक की दिशा से सीरियाई हवाई सीमा में प्रवेश किया।

Advertising