अगले साल भारत की यात्रा कर सकते हैं ओबामा

Sunday, Jun 26, 2016 - 12:02 AM (IST)

लॉस एंजिलिस: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि यदि उन्हें वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन (जीईएस) के लिए आमंत्रित किया जाता है तो वह अगले वर्ष भारत की यात्रा कर सकते हैं। ओबामा ने यहां सातवें जीईएस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा ‘‘अगले साल जीईएस सम्मेलन का आयोजन भारत में होगा तथा यदि मुझे आमंत्रित किया जाता है, तो मैं भारत आने का वादा करता हूं। ‘’ उन्होंने कहा कि जीईएस के आयोजन इतने सफल रहे हैं कि वह भविष्य में अमेरिका के इस सम्मेलन में शामिल होने का वादा करते हैं।   
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस माह की शुरुआत में व्हाइट हाउस में ओबामा के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद घोषणा की थी कि भारत आगामी जीईएस की मेजबानी करेगा। गौरतलब है कि ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल में दो बार भारत की यात्रा करने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। भारत में गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने वाले भी वह अमेरिका के पहले राष्ट्रपति हैं। लजीईएस का पहला सम्मेलन 2010 में अमेरिका में आयोजित हुआ था जिसके बाद इसका आयोजन तुर्की, संयुक्त अरब अमीरात, मलेशिया, मोरक्को और केन्या ने किया। जीईएस के इस समेलन में 170 देशों के 700 से अधिक उद्यमी और 300 से अधिक निवेशकों ने हिस्सा लिया। 
Advertising