महिला कर्मचारियों ने कराया Google के खिलाफ केस दर्ज, लगाया यह आरोप

Saturday, Sep 16, 2017 - 01:38 PM (IST)

सैन फ्रैंसिस्कोः सैलरी और प्रमोशन में महिलाओं के साथ भेदभाव के आरोप में अमरीकी दिग्गज कंपनी गूगल के खिलाफ लॉ सूट फाइल किया गया है। यह मुकदमा कंपनी की तीन पूर्व महिला कर्मचारियों ने गुरुवार को सैन फ्रैंसिस्को की कोर्ट में फाइल किया। हालांकि कंपनी की प्रवक्ता ने महिलाओं के साथ भेदभाव के आरोपों का खंडन किया है।

कंपनी ने दी सफाई
कंपनी की तरफ से प्रवक्ता ने सफाई पेश करते हुए कहा, 'कंपनी सभी कर्मचारियों के लिए कामकाज का बेहतर माहौल तैयार करने लिए कड़ी मेहनत करती है। यहां सभी को काम करने और तरक्की के समान अवसर दिए जाते हैं।' उन्होंने कहा, 'कंपनी अभी लॉ सूट के बारे में जानकारी जुटा रही है, लेकिन लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं।'

क्या कहना है महिलाओं का
दूसरी तरफ आरोप लगाने वाली महिलाओं के वकीलों का कहना है कि कंपनी ने कैलिफॉर्निया के 'ईक्वल पे लॉ' और 'स्टेट लेबर कोड' का उल्लंघन किया है। महिलाओं का कहना है कि कंपनी जानबूझकर महिलाओं के साथ काम करने और प्रमोशन के दौरान दूसरे दर्जे का व्यवहार करती है। लॉ सूट फाइल करने वाली वाली महिलाओं में गूगल में काम कर चुकीं एक सॉफ्टवेयर इंजिनियर, कम्यूनिकेशन्स ऐनालिस्ट और एक मैनेजर हैं।

Advertising