राष्ट्रपति पद की बहस में एक ने अच्छी बातें कही तो दूसरे ने घटिया बातें कहीं: हिलेरी

Tuesday, Oct 11, 2016 - 11:31 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप माफी मांगने के बजाए अपना समय दूसरों पर निशाना साधने में गुजारते हैं। उन्होंने इंगित किया कि ट्रंप राष्ट्रपति पद की दूसरी बहस में कितना ‘नीचे’ गिर गए थे। डेट्रॉइट मिशिगन में एक चुनावी रैली में कल हिलेरी ने कहा, ‘‘मेरे और मेरे विरोधी के बीच जो अंतर है वह स्पष्ट है। मेरी दोस्त मिशेल आेबामा के बारे में जो बात हुई उसमें एक ने काफी अच्छी बातें कहीं जबकि दूसरे ने घटिया बातेंं कही।’’ रविवार रात को सेंट लुईस में हुई दूसरी बहस के बाद यह हिलेरी की पहली चुनावी रैली थी।

हिलेरी ने कहा, ‘‘डोनाल्ड ट्रंप को जब माफी मांगनी चाहिए तब उन्होंने दूसरों पर निशाना साधने में वक्त जाया किया। एेसी कई बातें हैं जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’’ उन्होंने उस वीडियो का जिक्र भी किया जो शुक्रवार को सामने आया था और जिसमें ट्रंप महिलाओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां करते नजर आ रहे हैं। ये टिप्पणियां उन्होंने 11 साल पहले की थी और इनके लिए उन्होंने माफी भी मांंग ली है। हिलेरी ने आरोप लगाया कि ट्रंप ने अपने आयकर भी पूरे नहीं भरे हैं।

Advertising