सीरिया समझौते की सफलता रूस पर निर्भर: हिलेरी

Friday, Sep 16, 2016 - 07:15 AM (IST)

नॉर्थ कैरोलिना: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि सीरिया में अमेरिका और रूस के प्रयास से लागू हुए संघर्ष विराम की सफलता रूस पर निर्भर करेगी। नॉर्थ कैरोलिना के ग्रीन्सबोरो में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के बाद क्लिंटन ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि यह रूस पर निर्भर है कि वह अपने हितों के साथ इस संघर्ष विराम समझौते का पालन कर सकता है या नहीं।

क्लिंटन ने कहा कि यह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर निर्भर है कि वह सभी के लिए खतरा बन चुके आतंकवादी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन करें और समस्या के समाधान के लिए राजनीतिक बातचीत की शुरूआत करें।

Advertising