हिलेरी को बनना चाहिए अमरीका का अगला राष्ट्रपति: सैंडर्स

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 01:42 PM (IST)

फिलाडेल्फिया: महीनों पुरानी कटुता को खत्म करते हुए वरमोंट के गवर्नर बर्नी सैंडर्स ने ‘गर्व’ के साथ अपनी पूर्व प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन का देश के शीर्ष पद के लिए समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हिलेरी को अमेरिका का अगला राष्ट्रपति जरूर बनना चाहिए क्योंकि उनके और रिपबल्किन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच मुकाबला ‘करीबी’ नहीं है। यहां शुरू हुए डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन को संबोधित करते हुए 71 वर्षीय सैंडर्स ने कहा, ‘‘हिलेरी क्लिंटन केे विचारों और नेतृत्व के आधार पर उन्हें अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनना चाहिए। विकल्पों में जरा भी करीब का मुकाबला नहीं है।’’

प्राइमरी चुनावों के दौरान सैंडर्स ने लाखों समर्थकों को आकर्षित कर कई लोगों को हैरत में डाल दिया था। ये लोग उनकी उस ‘राजनीतिक क्रांति’ के पक्ष में एकजुट हुए थे, जिसमें उन्होंने मुफ्त स्वास्थ्य सेवा और मुफ्त शिक्षा देने, न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने और अमीरों पर कर लगाने की बात कही थी। पिछले एक साल के दौरान सैंडर्स हिलेरी के रास्ते का कांटा बने रहे थे। अब उनकी आेर से समर्थन मिलने के बाद एक लंबी और असहजता की अवधि खत्म हो गई है। हालांकि बहुत से लोग इस बात को लेकर हैरान हैं कि वह हिलेरी को समर्थन कैसे दे सकते हैं?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News