फेसबुक अधिकारी की चेतावनी- डाटा लीक के अभी और मामले आ सकते हैं सामने

Saturday, Apr 07, 2018 - 07:05 PM (IST)

न्यूयार्क: अपने उपयोगकर्ताओं के डेटा के दुरुपयोग को लेकर आलोचनाओं से घिरे फेसबुक का मानना है कि उपयोगकर्ताओं के निजी डेटा के उल्लंघन के और मामले सामने आने की आशंका है। कंपनी की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग ने कहा कि कंपनी ऑडिट कर रही है लेकिन उन्होंने चेतावनी दी कि डेटा उल्लंघन के और मामले सामने आ सकते हैं।  

शेरिल ने एक साक्षात्कार में कहा कि मैं यहां बैठकर यह नहीं कह रही हूं कि और मामले सामने नहीं आ रहे हैं क्योंकि हम यहां हैं। उन्होंने इस बात पर बल दिया है कि सोशल मीडिया कंपनी ने सदैव निजता की देखभाल की है लेकिन मैं मानती हूं कि संतुलन बिगड़ गया।

बता दें कि पिछले महीने एक व्यक्ति ने खुलासा किया था कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने फेसबुक उपयोगकर्ताओं की जानकारी के बगैर पांच करोड़ से अधिक प्रोफाइलों की निजी सूचना पाने के लिए थर्ड पार्टी एप्प का इस्तेमाल किया था। यह व्यक्ति पहले कैम्ब्रिज एनालिटिका में काम कर चुका है।  

vasudha

Advertising