फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग को ISIS ने दी धमकी

Thursday, Feb 25, 2016 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली: फेसबुक के CEO मार्क जकरबर्ग को ISIS ने धमकी दी है। 25 मिनट का वीडियो जारी किया गया है।  वहीं इस वीडियो में ISIS ने मार्क जकरबर्ग के साथ ही ट्विटर के CEO जैक दोर्से को भी धमकी दी गई। साथ ही उन्हें चेतावनी भी जारी की गई है। सोशल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किए जाने पर रोक लगाने की फेसबुक और ट्विटर की कोशिशों के विरोध में यह वीडियो जारी किया गया है।

वीडियो में कहा गया है, ''मार्क जकरबर्ग और जैक दोर्से, फेसबुक और ट्विटर के संस्थापक और उनकी सरकारें, आप रोज घोषणा करते हैं कि आपने हमारे कई अकाउंट बंद कर दिए हैं। हम कहते हैं कि तुम सिर्फ यही कर सकते हो, तुम एक बंद करोगे हम 10 नए बनाएंगे और जल्द ही तुम्हारा नाम मिटा देंगे। अल्लाह जानता है हम सच कह रहे हैं। वीडियो में यह भी दावा किया गया है कि आतंकी संगठन ने करीब 10000 फेसबुक अकाउंट, 150 फेसबुक ग्रुप और 5000 से ज्यादा ट्विटर अकाउंट हैक किए हैं, इनमें से ज्यादातर अकाउंट आतंकवाद समर्थकों को दे दिए गए।

Advertising