OMG: वसीयत में कुत्ते के लिए छोड़े 1,00,000 डॉलर

Wednesday, Aug 03, 2016 - 11:25 AM (IST)

न्यूयार्क: अमरीका के मैनहट्टन में एक महिला ने वसीयत में अपने कुत्ते के लिए 1,00,000 डॉलर छोड़े लेकिन जब ये पैसे नहीं मिले तो मामला अदालत में पहुंच गया और कानूनी लड़ाई शुरू हो गई। कुत्ते की मालकिन पैर्टिशिया बोवर्स एक अविवाहित महिला थी जिसकी 6 साल पहले मौत हो गई थी। उसने मरने से पहले अपनी दोस्त एवं पड़ोसी वर्जीनिया हेनलोन को कुत्ते की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपी थी। 
 
वर्जीनिया ने मैनहट्टन की एक अदालत में दायर याचिका में कहा है कि कुत्ते की देखभाल के लिए वसीयत के तहत उसे जो रकम मिलनी थी वह नहीं मिली है। वसीयत के मुताबिक पैर्टिशिया के दोस्त एवं वकील हैरियट हारकेवी को यह रकम वर्जीनिया को देनी थी। वर्जीनिया का कहना है कि कुत्ते के भोजन एवं चिकित्सा पर उसका बहुत पैसा खर्च हो रहा है लेकिन उसे वसीयत के मुताबिक हैरियट की ओर से सही रकम नहीं मिल रही। उसे बहुत कम पैसे मिले। 
 
Advertising