हर दिन मौत को करीब से देखता है यह 5 साल का बच्चा

Monday, Jun 27, 2016 - 11:00 AM (IST)

नई दिल्ली: इवान फैसियानो की उम्र सिर्फ पांच साल का है लेकिन इतनी छोटी से उम्र में वह अजीबो-गरीब बीमारी से पीड़ित है। अमेरिकी प्रांत कनेक्टिकट में गोशन सिटी का रहने वाला इवान अजीब बीमारी से पीड़ित होने की वजह से उसकी स्किन के ऊपरी त्वचा (स्केल) को हर दूसरे दिन हटाना पड़ता है। अगर उसकी ऊपरी त्वचा (स्केल) को न हटाया जाए तो वह मर भी सकता है। डॉक्टरों ने बताया कि इवान हार्लेक्विन इचथ्योसिस नाम के जिनेटिक डिसऑर्डर का शिकार है।
 

इवान की मां डे डे ने बताया कि उसकी स्किन के ऊपरी परत को हटाना पड़ता है, जिसके लिए उसे दिन में दो बार नहलाया जाता है ताकि स्किन नरम रहे लेकिन फिर भी वो सख्त हो जाती है और जब इसको उतारा जाता है तो इवान को काफी दर्द होता है। डॉक्टरों ने बताया कि इवान की स्किन आम लोगों की तुलना में ज्यादा तेजी से बढ़ती है और अगर उसकी स्किन को न बदला जाए तो उसे  इंफेक्शन का खतरा है जिससे उसकी मौत भी हो सकती है।

Advertising