कचरे के डिब्बे में पाइप बम धमाका, 29 लोग घायल

Sunday, Sep 18, 2016 - 02:29 PM (IST)

न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के एक व्यस्त पड़ोसी इलाके में आज हुए शक्तिशाली विस्फोट में 29 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यह ‘इरादतन कृत्य’ उच्चस्तरीय संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के लिए वैश्विक नेताओं के यहां पहुंचने से कुछ घंटे पहले अंजाम दिया गया है। इस धमाके से कुछ ही घंटे पहले न्यूजर्सी में कचरे के डिब्बे में एक पाइप बम विस्फोट हुआ था। मौजूदा विस्फोट मैनहटन के चेल्सा इलाके में 23वीं स्ट्रीट एवं 6वें एवेन्यू पर हुआ है।यह एक व्यस्त आवासीय एवं व्यावसायिक इलाका है, जहां पर्यटकों और शहर के निवासियों का आना-जाना लगा रहता है। यह विस्फोट कल स्थानीय समयानुसार रात साढ़े आठ बजे हुआ।

व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति बराक आेबामा को विस्फोट की जानकारी दे दी गई है।न्यूयॉर्क सिटी के मेयर बिल डे ब्लासियो ने कहा कि हमले में घायल लोगों की संख्या अब 29 हो गई है लेकिन किसी को भी जान का खतरा मौजूद नहीं है। हालांकि एक व्यक्ति की हालत ‘गंभीर’ है।ब्लासियो ने मौके पर संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैनहटन में जिस दूसरे स्थान पर विस्फोट हुआ है, उसकी जांच जारी है। मेयर ने इस विस्फोट को एक ‘इरादतन कृत्य’ करार दिया लेकिन साथ ही यह भी कहा कि इस समय आतंकी तार जुड़े होने का कोई साक्ष्य नहीं है। 

Advertising