चारों खाने ‘चित’ कर छोरियों ने दिखाया दमखम

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 01:55 PM (IST)

बराड़ा (रीटा शर्मा): जिला युवा विकास संगठन द्वारा दिविसा कम्पनी के सहयोग से एस.एम.एस. गर्ल्स  खालसा कॉलेज बराड़ा में पहला राज्यस्तरीय महिला दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत गुरु नानक इंस्टीच्यूट के निदेशक व समाजसेवी हरजिंद्र सिंह, मैनेजमैंट कमेटी चेयरमैन दीदार सिंह व महिला इकाई प्रधान राधिका चीमा ने रिबन काटकर किया। खंड प्रधान भरत भूषण घेलड़ी, संगठन खंड कोषाध्यक्ष बलजिंद्र कुमार, शहर प्रभारी साहब सिंह, महिला प्रभारी गुरमीत कौर व प्रो. शम्मी के नेतृत्व मे आयोजित राज्यस्तरीय महिला दंगल में अम्बाला, सोनीपत, जींद, पानीपत, यमुनानगर, पंचकूला, रोहतक की महिला पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। पारितोषिक समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर हरियाणा राज्य महिला आयोग की सदस्य नम्रता गौड़ उपस्थित रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरिहंत आयुर्वेदा फाऊंडेशन के चेयरमैन राजेश चौधरी ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर पंजाब केसरी प्रतिनिधि रीटा शर्मा, शैमफर्ड स्कूल के चेयरमैन इंद्रजीत सिंह, पिं्रसीपल प्रवीण वर्मा व संगठन प्रधान तरुण कौशल उपस्थित रहे। 

प्रतियोगिता में 40 किलो वर्ग में प्रथम स्थान पर आशा, सोनाली, मिनी, दीपशिखा, नीतू रही, 45 किलो वर्ग में परमजीत शिवानी मुस्कान गोरी रहे 50 किलो वर्ग में प्रथम स्थान वंशिका, सोनिया, सलोनी, नीतू ने प्राप्त किया। 

खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण योगदान
डा. राजेश चौधरी ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि खेलों का जीवन में महत्वपूर्ण योगादान है। आज खेलों में उभर रही प्रतिभाओं ने उस कहावत को गलत साबित किया है कि पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब। आज खेल को अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर अनेक खिलाडिय़ों ने न केवल देश और समाज का नाम रोशन किया है बल्कि उच्च प्रशासनिक पदों को प्राप्त कर उच्च प्रशासकीय पदों को भी प्राप्त किया है। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News