वोटिंग प्रतिशत की दर 10 से बढ़कर हुई 12.5 फीसदी

Monday, Jan 26, 2015 - 06:11 AM (IST)

अम्बाला छावनी (बराड़): जिला निर्वाचन अधिकारी अम्बाला के तत्वावधान में छावनी स्थित सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस मौके पर ए.डी.सी. अरविंद शर्मा व निर्वाचन अधिकारी जगजीत सिंह मौजूद थे। निर्वाचन अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि छावनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 67 से 74 तक लगभग 80 नए मतदाता पत्र जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा तैयार किए गए। ए.डी.सी. ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक राष्ट्र भारत वर्ष की सबसे बड़ी सुंदरता यही है कि मतदाता ही अपने मत द्वारा अपनी भावी सरकार का चुनाव कर सकते हैं।

हाल के  लोक सभा चुनाव में वोटिंग प्रतिशत की दर 10 से 12.5 प्रतिशत बढऩा मतदाताओं में बढ़ रही जागरूकता का परिचय देती है। निर्वाचन अधिकारी जगजीत सिंह ने बताया कि प्रदेश में 7,84,236 मतदाता है। पहली जनवरी 2015 को जिन युवा युवतियों की आयु 18 वर्ष हो चुकी है वे सभी नए मतदाता पत्र बनवाने के पात्र हैं। निर्वाचन कार्यालय में तैयार मतदाता सूचियों में अशुद्धियों को दूर करने के लिए भी मतदाता आवेदन कर सकते हैं।

Advertising