बाबा बर्फानी की पहली तस्वीरें आई सामने, यात्रा 1 जुलाई से शुरू

Sunday, Apr 28, 2019 - 11:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमरनाथ यात्रा को उत्तर भारत की सबसे पवित्र तीर्थयात्रा माना जाता है। इस यात्रा के दौरान लोगों को भारत की कई परंपराओं, धर्मों और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती हैं। इस बार बाबा अमरनाथ की यात्रा पहली जुलाई से शुरू हो रही है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगी। तीर्थयात्रा पहली जुलाई को हिंदू कैलेंडर के मुताबिक मासिक शिवरात्रि के पावन पर्व की सुबह शुरू होगी। 

पहली मई से हेलीकाप्टर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा 2019 के लिए हेलीकाप्टर की ऑनलाईन बुकिंग पहली मई की सुबह शुरु हो जाएगी। जिसके पास हेलीकाप्टर का टिकट होगा, उसे तीर्थयात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी। हालांकि, यात्रा के लिए पंजीकरण एक अप्रैल को ही शुरू हो गया था।

पहली मई से हेलीकाप्टर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा 2019 के लिए हेलीकाप्टर की ऑनलाईन बुकिंग पहली मई की सुबह शुरु हो जाएगी। जिसके पास हेलीकाप्टर का टिकट होगा, उसे तीर्थयात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी। हालांकि, यात्रा के लिए पंजीकरण एक अप्रैल को ही शुरू हो गया था। 

हेल्थ कार्ड होगा जरूरी
यात्रा पर जाने वालों के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाना बहुत आवश्यक है। 15 फरवरी 2019 से बाद जारी होने वाली स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध माने जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत डाक्टर व संस्थान द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को अपने साथ रखना होगा।

उम्र का भी रखना होगा ख्याल
इस यात्रा में 13 वर्ष से कम व 75 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकते हैं। श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं। यात्रा मार्ग पर चिकित्सा प्रबंधों, स्वच्छता सुविधाओं, यात्रा मार्ग से कचरे को वैज्ञानिक तरीके से उठाने के भी प्रबंध किए जाएंगे। 

46 दिन चलेगी यात्रा
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा पहली जुलाई से शुरू होगी। यह यात्रा 46 दिन चलेगी और 15 अगस्त रक्षाबंधन के दिन पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के आगमन व पूजा-अर्चना के साथ संपन्न होगी।

 

 

Pardeep

Advertising