बाबा बर्फानी की पहली तस्वीरें आई सामने, यात्रा 1 जुलाई से शुरू

punjabkesari.in Sunday, Apr 28, 2019 - 11:21 PM (IST)

नेशनल डेस्कः अमरनाथ यात्रा को उत्तर भारत की सबसे पवित्र तीर्थयात्रा माना जाता है। इस यात्रा के दौरान लोगों को भारत की कई परंपराओं, धर्मों और संस्कृतियों की झलक देखने को मिलती हैं। इस बार बाबा अमरनाथ की यात्रा पहली जुलाई से शुरू हो रही है जो 15 अगस्त तक जारी रहेगी। तीर्थयात्रा पहली जुलाई को हिंदू कैलेंडर के मुताबिक मासिक शिवरात्रि के पावन पर्व की सुबह शुरू होगी। 
PunjabKesari
पहली मई से हेलीकाप्टर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा 2019 के लिए हेलीकाप्टर की ऑनलाईन बुकिंग पहली मई की सुबह शुरु हो जाएगी। जिसके पास हेलीकाप्टर का टिकट होगा, उसे तीर्थयात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी। हालांकि, यात्रा के लिए पंजीकरण एक अप्रैल को ही शुरू हो गया था।
PunjabKesari
पहली मई से हेलीकाप्टर की ऑनलाइन बुकिंग शुरू
बाबा अमरनाथ की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा 2019 के लिए हेलीकाप्टर की ऑनलाईन बुकिंग पहली मई की सुबह शुरु हो जाएगी। जिसके पास हेलीकाप्टर का टिकट होगा, उसे तीर्थयात्रा के लिए एडवांस रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं होगी। हालांकि, यात्रा के लिए पंजीकरण एक अप्रैल को ही शुरू हो गया था। 
PunjabKesari
हेल्थ कार्ड होगा जरूरी
यात्रा पर जाने वालों के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाना बहुत आवश्यक है। 15 फरवरी 2019 से बाद जारी होने वाली स्वास्थ्य प्रमाणपत्र ही वैध माने जाएंगे। राज्य सरकार द्वारा प्राधिकृत डाक्टर व संस्थान द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाणपत्र को अपने साथ रखना होगा।
PunjabKesari
उम्र का भी रखना होगा ख्याल
इस यात्रा में 13 वर्ष से कम व 75 साल से अधिक आयु के श्रद्धालु यात्रा नहीं कर सकते हैं। श्राइन बोर्ड ने इस संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए हैं। यात्रा मार्ग पर चिकित्सा प्रबंधों, स्वच्छता सुविधाओं, यात्रा मार्ग से कचरे को वैज्ञानिक तरीके से उठाने के भी प्रबंध किए जाएंगे। 
PunjabKesari
46 दिन चलेगी यात्रा
बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा की वार्षिक तीर्थयात्रा पहली जुलाई से शुरू होगी। यह यात्रा 46 दिन चलेगी और 15 अगस्त रक्षाबंधन के दिन पवित्र गुफा में छड़ी मुबारक के आगमन व पूजा-अर्चना के साथ संपन्न होगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News