उठाव सुस्त पडने से मूंगफली तेल कमजोर

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 04:03 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टाकिस्टों द्वारा उठाव कम करने से दिल्ली थोक तिलहन बाजार में आज मूंगफली तेल में 200 रुपए क्विंटल की गिरावट दर्ज की गई। अखाद्यय तेल समूह में औद्यागिक मांग बढने से अरंडी तेल में तेजी का रूख रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार स्टाकिस्टों द्वारा उठाव कम करने और फुटकर मांग में कमी आने से थोक बाजार में मूंगफली तेल में गिरावट आई।

मूंगफली मिल डिलीवरी तेल गुजरात के भाव 200 रुपए की गिरावट के साथ 10,300 रुपए क्विंटल बंद हुए। अखाद्यय तेल समूह में औद्योगिक मांग बढने से अरंडी तेल के भाव 50 रुपए की तेजी के साथ 9750 से 9850 रुपए क्विंटल बंद हुए


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News