सोयाबीन और सरसों में गिरावट

Thursday, Apr 19, 2018 - 04:04 PM (IST)

नई दिल्लीः कल के बाजारों में सोया तेल में मांग नहीं के समान रही। वायदों में तेल, सोयाबीन एवं सरसो मंदी में चल रहे थे। उप्र वाले दक्षिण भारत में रायड़ा काफी सस्ते भाव पर बेच रहे हैं, जिससे मप्र का कामकाज ठप पड़ गया है। रायड़ा-सरसो से लेवालों ने हाथ खींच लिए हैं, क्योंकि सरसों वायदों में आए दिन गिरावट आ रही है। प्लांटों ने सोया तेल के भाव 765 रुपए के खोले थे, कामकाज नहीं के समान रहा।

गर्मी का मौसम होने आपूर्ति बढ़ने और बाजारों में मांग कमजोर रहने से सरसों तेल के भावों में लगभग स्थिरता आ गई है। हरियाणा और उप्र की मंडियों में लेवाली कम है। बिहार और बंगाल तरफ की मांग कमजोर होने से राजस्थान की मंडियों में सरसों तेल के भाव घट गए। पिछले माह हुए रबी सम्मेलन में सरसों का उत्पादन 70.50 लाख टन होने की संभावना व्यक्त की गई थी।
 

Punjab Kesari

Advertising