बिहार में 18 लाख टन धान की खरीद

Friday, Apr 22, 2016 - 02:32 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार में इस वर्ष सहकारी समितियों के माध्यम से 18 लाख 29 हजार टन धान की खरीद की गई है। राज्य के सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि राज्य में 6000 पैक्स के माध्यम से 18 लाख 29 हजार टन धान की खरीद की गई है। राज्य में कुल 8400 पैक्स हैं। सहकारी समितियों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की खरीद की है और इसमें बिचौलियों की कोई भूमिका नहीं रही है।

मेहता ने बताया कि सहकारी समितियों के धान खरीद का लाभ छोटे और मध्यम किसानों को सबसे अधिक हुआ है। अगले वर्ष धान खरीद की और बेहतर व्यवस्था की जाएगी ताकि अधिक से अधिक किसानों को इसका फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य में सहकारिता के विकास के लिए वह हर संभव प्रयास कर रहे हैं और आशा है कि बिहार जल्दी ही इसकी मुख्यधारा में शामिल हो जाएगा।

Advertising