एक से शुरू होगी धान खरीद, अभी तक क्रय स्थापित नहीं

Sunday, Sep 30, 2018 - 04:08 PM (IST)

काहनूवानः पंजाब सरकार द्वारा रिवायती तौर पर 1 अक्टूबर से धान की फसल की खरीद शुरू की जाती है। मार्केट कमेटी काहनूवान में धान की खरीद के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है। मार्केट कमेटी काहनूवान अधीन 12 खरीद केंद्र आते हैं। इनमें से 116 के करीब आढ़ती है। हर साल लाख ¨क्वटल के करीब धान की फसल की बिक्री के लिए पहुंचती है। शनिवार को हलके के कुछ केंद्रों का दौरा किया गया तो गुन्नोपुर, भैणी मियां खां व काहनूवान दाना मंडी में बड़े स्तर पर मजदूर फड़ों की सफाई करते नजर आए।

मार्केट कमेटी प्रशासन द्वारा प्रबंध संभाल रहे सचिव अरुण कुमार ने बताया कि मंडियों में बिजली के प्रबंधों के लिए पंजाब पावरकाम को बनती सिक्योरिटी रकम जमा करवा दी गई है। 10 अक्टूबर तक मंडियों में धान की फसल पहुंचने के आसार है। भारी बारिश के कारण धान की फसल एक सप्ताह के लिए पिछड़ गई है। मंडियों में किसान सरकारी नियमों तहत पकी हुई फसल लेकर आएं। 
 

jyoti choudhary

Advertising