प्याज उत्पादकों को कीमतों में गिरावट से बचाने के उपायों पर चर्चा

Thursday, Aug 11, 2016 - 01:45 PM (IST)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में प्याज कीमतों में भारी गिरावट के बीच केंद्र ने इस जिंस की मूल्य स्थिति की समीक्षा की और किसानों के हितों की रक्षा के लिए उनसे अधिक मात्रा में प्याज की खरीद करने की संभावना पर विचार किया। परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा बुलाई गई बैठक में इस मुद्दे पर विचार किया गया। इस बैठक में खाद्य मंत्री रामविलास पासवान, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, राकांपा प्रमुख तथा पूर्व कृषि मंत्री शरद पवार तथा महाराष्ट्र के तीन मंत्री शामिल हुए।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार नासिक, महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी में प्याज की थोक कीमत 78 प्रतिशत घटकर 7.25 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई, जो एक साल पहले 33 रुपए प्रति किलो थी। एक सूत्र ने कहा कि बैठक में प्याज कीमतों में गिरावट पर विस्तार से चर्चा हुई। राज्य सरकार से औपचारिक प्रस्ताव भेजने को कहा गया है जिससे एजेंसी नैफेड बाजार में हस्तक्षेप कर सके।

Advertising