नरम मांग से मेंथा तेल वायदा 1.10 प्रतिशत गिरा

Thursday, Jun 07, 2018 - 04:08 PM (IST)

नई दिल्लीः उपभोक्ता उद्योग की हाजिर बाजार में घटी मांग के कारण बिचौलियों के सौदे में कटौती करने से मेंथा तेल वायदा आज 1.10 प्रतिशत गिरकर 1,200 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। इसके अलावा पर्याप्त भंडार के बीच उत्तर प्रदेश के चंदौसी से आपूर्ति बढ़ने के कारण भी दबाव रहा।

मल्टी कमॉडिटी एक्सचेंज में इस माह की आपूर्ति वाला मेंथा तेल 13.40 रुपए यानी 1.10 प्रतिशत गिरकर 1,200 रुपए प्रति किलो रह गया। इसमें 364 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह जुलाई की आपूर्ति वाला मेंथा तेल 8.70 रुपए यानी 0.71 प्रतिशत टूटकर 1,220 रुपए प्रति किलोग्राम बोला गया। इसमें 123 लॉट का कारोबार हुआ।

विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में उपभोक्ता उद्योग की मांग कम होने के कारण बिचौलियों के स्थिति में कटौती करने तथा पर्याप्त भंडार के बीच चंदौसी से आपूर्ति बढ़ने के कारण मेंथा तेल के वायदा कारोबार पर दबाव रहा।    

Supreet Kaur

Advertising